गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी
मंदिर प्रतिष्ठा में 50 देश के अतिथि हिस्सा लेंगे अयोध्या में श्री राम लला मंदिर में 22 जनवरी को रामलालराम के विग्रह की प्रेरणा प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम चरण में है इसको लेकर देश-विदेश के खेल जगत वैज्ञानिक प्रशासक कलाकार को न्यूनता दिया जा रहा है मंदिर निर्माण में एक करोड रुपए से ऊपर का दान देने वालों को भी न्योता भेजा गया है 50 देश में से हर देश के एक-एक प्रतिनिधि यहां आएंगे इसके अलावा बाल रूप श्री राम लला की प्रतिमा तैयार हो गई है 15 दिसंबर को टेस्ट की टीम इसकी पहली झलक देखने को मिलेगी यह प्रतिमा 4 फीट 3 इंच की है
प्रधानमंत्री प्रतिष्ठा समारोह में अंतिम चरण की पूजा करेंगे श्री राम जन्मभूमि परिश्रम में रामलला की प्रतिष्ठा अभिषेक और आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे इस भव्य अनुष्ठान में देश भर के 150 वैदिक आचार्य भाग लेंगे जिनका नेत्र नेतृत्व काशी के वैदिक विधान लक्ष्मीकांत दीक्षित और वरिष्ठ पंडित करेंगे गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 6263356637