अच्छी उन्नत खेती करने,अधिक उत्पादन लेने पर सर्वश्रेष्ठ किसान का पुरस्कार मिला ग्राम ढकनी के अनिल वर्मा एवं सीहोर के गजराज वर्मा को, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हुआ सम्मान : NN81

Notification

×

Iklan

अच्छी उन्नत खेती करने,अधिक उत्पादन लेने पर सर्वश्रेष्ठ किसान का पुरस्कार मिला ग्राम ढकनी के अनिल वर्मा एवं सीहोर के गजराज वर्मा को, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हुआ सम्मान : NN81

08/12/2023 | December 08, 2023 Last Updated 2023-12-08T16:06:40Z
    Share on

 अच्छी उन्नत खेती करने,अधिक उत्पादन लेने पर सर्वश्रेष्ठ किसान का पुरस्कार मिला ग्राम ढकनी के अनिल वर्मा एवं सीहोर के गजराज वर्मा को, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हुआ सम्मान 



रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 


आष्टा । पूसा संस्था द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 3 दिवसीय कृषि मेले में 


पूरे देश से चयनित अच्छी खेती करने वाले एवं अधिक से अधिक उत्पादन नई-नई तकनीक का उपयोग कर प्राप्त करने वाले किसानों का चयन कर उन्हें दिल्ली आमंत्रित किया गया । पूसा सम्मेलन में चयनित सभी किसानों का स्वागत कर उन्हें अवार्ड प्रदान किया गया । कृषि विज्ञान केंद्र सीहोर एवं कृषि विभाग आष्टा,भारतीय कृषि सोयाबीन अनुसंधान केंद्र इंदौर के माध्यम से चयनित सीहोर जिले के आष्टा के ग्राम ढाकनी एवं सीहोर के ग्राम कुलास कला के दो किसान अनिल वर्मा एवं गजराज वर्मा का सीहोर जिले से चयन हुआ था ।


उक्त दोनों कृषक पूसा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेले में दिल्ली पहुंचे । जहां पर इनका पूसा संस्था द्वारा स्वागत और सम्मान कर अच्छी खेती करने एवं अधिक से अधिक उत्पादन लेने के लिए इन दोनों कृषकों को महामहिम राज्यपाल महोदय के हाथों अवार्ड प्रदान किया गया । दोनों युवा कृषकों को अवार्ड मिलने पर सीहोर जिले के सभी किसान बंधुओ ने शुभकामना के साथ बधाई दी