कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित एवं कुछ ट्रेनें रद्द की गई : NN81

Notification

×

Iklan

कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित एवं कुछ ट्रेनें रद्द की गई : NN81

13/12/2023 | December 13, 2023 Last Updated 2023-12-13T15:40:39Z
    Share on

 बिग ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद फर्रुखाबाद इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर आ रही है फर्रुखाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित एवं कुछ ट्रेनें रद्द की गई


प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी अयोध्या शाहगंज जाफराबाद रेल खंड मैं दोहरीकरण का कार्य बाराबंकी स्टेशन के यार्ड रिमांडलिंग कर के परिपेक्ष में 12 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं और कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण किया गया है यह जानकारी आज पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल रेल प्रवक्ता ने दी उन्होंने बताया कि छपरा से 11 1 3 15 18 2022 25 27 29दिसम्बर 2023तथा 1,3,5,8,10,12, 15जनवरी 2024 को चलने वाली 22531 छपरा मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी इसी क्रम में मथुरा से 11,13,15,18,20,22,25,27, 29तारीख दिसम्बर 2023तथा 1,3,5,8,10,12, 15जनवरी 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा छपरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी रेल प्रवक्ता रे आगे बताया कि उदयपुर सिटी से 11 18 एवं 25 दिसंबर 2023तथा 1,8, जनवरी 2024 को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी इसी क्रम में एक कामाख्या से उदयपुर सिटी ट्रेन 14 21 28 दिसंबर 2023 तथा 4,11 जनवरी 2024 चलने वाली 19616 कामाख्या उदयपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी पूर्वोत्तर रेलवे फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन होकर गुजरने वाली अन्य ट्रेनों में बांद्रा टर्मिनल से 10 17 24 31 दिसंबर 2023 तथा 7,14 जनवरी 2024 को चलने वाली 22921 अंत्योदय एक्सप्रेस बांद्रा गोरखपुर निरस्त रहेगी रेल प्रवक्ता ने बताया है कि छपरा से 11 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक चलने वाली15083 उत्सर्ग एक्सप्रेस छपरा फर्रुखाबाद निरस्त रहेगी इसी क्रम में 11 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस फर्रुखाबाद छपरा निरस्त रहेगी अहमदाबाद से 14 16 21 23 28 30 दिसंबर 2013 तथा 4,6,11,13 जनवरी 2024 को चलने वाली 19409 अहमदाबाद गोरखपुर मार्ग परिवर्तित करके कानपुर सेंट्रल प्रयागराज जंक्शन बनारस वाराणसी सिटी  भटनी के रास्ते चलाई जाएगी इसी क्रम में गोरखपुर से 16,18, 23,25,30 दिसंबर 2023 तथा 1,6, 8,13 जनवरी 2024 को चलने वाली 19410 गोरखपुर अहमदाबाद में एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी वाराणसी सिटी बनारस प्रयागराज कानपुर सेंट्रल के रास्ते से चलाई जाएगी सूत्रों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे फर्रुखाबाद जंक्शन होकर गुजरने बाली कुछ ट्रेन रद्द कर दी गई है कुछ मार्ग परिवर्तित कर दी गई है इससे यात्रियों को थोड़ा दिक्कत जरुर महसूस होगी।    ।।।। ब्यूरो चीफ न्यूज़ नेशन 81 फर्रुखाबाद अनिल कुमार यादव