आगामी दिसंबर माह में होने वाले मानस सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक हुई : NN81

Notification

×

Iklan

आगामी दिसंबर माह में होने वाले मानस सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक हुई : NN81

10/12/2023 | December 10, 2023 Last Updated 2023-12-10T15:15:25Z
    Share on

 आगामी दिसंबर माह में होने वाले मानस सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक हुई।


रिपोर्ट राजीव गुप्ता



आज नगर के स्थानीय मानस भवन में आगामी 25 से 30 दिसंबर तक होने वाले मानस सम्मेलन को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए नगर के प्रबुद्ध नागरिकों, सकल हिंदू समाज के अध्यक्षों की, एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक संपन्न हुई।

बैठक का संचालन करते हुए डॉक्टर दीपेश पाठक ने आगामी सम्मेलन की रुपरेखा बताइ।  समारोह को संबोधित करते हुए राकेश सुराणा ने बताया कि गत वर्ष के अनुसार ही इस वर्ष भी मानस सम्मेलन भव्य रूप से मनाया जाएगा इस सम्मेलन के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है।

संयोजक प्रेम नारायण शर्मा ने युवा शक्ति का इस सम्मेलन को बनाने के लिए पुरजोर ताकत लगाने के लिए आवाहन किया आने वाले संत महात्माओं के बारे में बताया।

अध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि आप सभी के सहयोग से पांच दिवसीय मानस सम्मेलन सुचारू रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मानस भवन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण कामारिया, सकल समाज के संयोजक सुरेश सुराना, सकल समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, गत वर्ष के अध्यक्ष दिनेश सोनी, सचिव बीएस वर्मा,

कोषाध्यक्ष भोलू सिंह ठाकुर उपस्थित थे।


सकल समाज के निर्मल दास बैरागी, संजीव पंचम पत्रकार, राजीव गुप्ता पत्रकार, हरिनारायण शर्मा, कमल ताम्रकार, लखन पाटीदार, कृपाल सिंह पाटारा, कमल बैरागी,

राजेंद्र सिंह मुरावर, राजा पारख , किशोरी कुशवाह के साथ अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस मानस सम्मेलन में प्रमुख रूप से गोरक्षा राष्ट्रीय अध्यक्ष  द्वारकाधीश कुंड पीठाधीश्वर

महामंडलेश्वर योगी राज श्री 1008 श्री महंत  स्वामी रामेश्वर दास जी गुजरात, सुश्री वर्षा नागर मानस मनी, कैलाश मठ पंचायती निरंजनी अखाड़ा उज्जैन, परम पूज्य श्याम मानावत जी मांनस मर्मज्ञ नागेश्वर धाम उज्जैन,


साधु विमल सेवा दास जी स्वामी नारायण अक्षरधाम संस्थान इंदौर, पूज्य दीदी अर्चना जी दुबे नागेश्वरी मंदिर इंदौर, पूजनीय दीपक दास जी त्यागी अन्नपूर्णा आश्रम आष्टा

सम्मेलन में प्रवचन करेंगे ।

समिति ने सभी नगर वासियों से मात्र शक्तियों से पांच दिवसीय मानस सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।