शाहिद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्रारंभ : NN81

Notification

×

Iklan

शाहिद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्रारंभ : NN81

27/12/2023 | December 27, 2023 Last Updated 2023-12-27T08:28:38Z
    Share on

 शाहिद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्रारंभ


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में 30 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया 

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा पुष्पलता मिश्रा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को शुभकामना प्रेषित करते हुए  कहा कि प्रशिक्षण से कौशल और कार्य के ज्ञान में सुधार होता है और क्षमताओं मैं आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे आप विधार्थी स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते है। इस प्रकार का प्रशिक्षण विधार्थियो को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है। इससे विधार्थियो को स्वरोजगार पाकर अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर मिलेगा और काफी हद तक विधार्थी आत्मनिर्भर होंगी। प्रशिक्षण का प्रारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया


ट्रेंनिंग प्लेसमेंट अधिकारी डा दीपेश पाठक ने सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी और शुभकामनाएं प्रेषित की। यह प्रशिक्षण गंगा दास स्मृति शिक्षा एवं समाजसेवा समिति के माध्यम से श्रीमती वंदना भारद्वाज द्वारा दिया जाएगा।


कार्यक्रम में नफीस अहमद, डॉ कृपाल विश्वकर्मा, डॉक्टर सबीहा अख्तर, डॉ कुमकुम अग्रवाल डॉक्टर रचना श्रीवास्तव, डॉ ललिता राय श्रीवास्तव, डा अर्चना बूड़ेकर,मुकेश परमार जगदीश नागले, विनोद पाटीदार वसीम खान, जितेंद्र विश्वकर्मा, वैभव सुराणा,कुलदीप जाटव आदि शिक्षक व विधार्थी उपस्थित थे।संचालन डा दीपेश पाठक,तथा आभार वैभव सुराणा ने व्यक्त किया।