*हुसेनपुर बीयर से व्यर्थ पानी बहाए जाने को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन* शेरवां मिर्जापुर, अहरौरा जलाशय के हुसेनपुर बीयर से संचालित गडई प्रणाली की नहरों एवं नदी में विभागीय मनमानी से व्यर्थ पानी बहाए जाने के कारण रवि की फसलों की सिंचाई के लिए किसानों के सामने बहुत बड़ी समस्या आ सकती हैं।जिससे किसानों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।बता दे कि हुसेनपुर बीयर से शेरवां,भोकरौध,बिक्सी,जफराबद मानइन,भाईपुर के साथ-साथ गड़ई नदी से सकैडो एकड़ फसलों की सिंचाई की जाती है।
किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग की मिलीभगत के चलते मछली पालन करने वालो से सुविधा शुल्क लेकर विभाग के लोगों द्वारा मछली मारने के लिए नहर एवं गड़ई नदी में हुसेनपुर बीयर से पानी छोड़ा गया है।जिसको लेकर अन्नदाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों किसानों ने चौकिया माइनर के सामने प्रदर्शन किया।इस सम्बन्ध में अवर अभियंता एके सिंह व एन के यादव ने बताया कि अहरौरा बाँध के हुसेनपुर जलमार्ग द्वार में अचानक खराबी आ जाने के चलते पानी बह रहा है।जिसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा।
वहीं किसानों ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि विभागीय लापरवाही के कारण पानी के रिसाव को ठीक नहीं किया जा रहा है।समय रहते रिसाव को ठीक नहीं किया गया तो रवि की फसलों की सिंचाई के लिए किसानों के सामने समस्या आ सकती हैं।चौकिया माइनर पर प्रदर्शन करने वालो में चौधरी रमेश सिंह सहित श्रवण प्रसाद,हरिमंगलविश्वकर्मा,रामभरोस,भानुप्रताप,शिरी विश्वकर्मा,मुहम्मद इम्तियाज,रामासरे विश्वकर्मा,विनोद सिंह सहित दर्जनों किसान शामिल रहे।