विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन---- विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा चेकिंग करने पर विद्यालय बंद मिला
गंजबासौदा नटेरन क्षेत्र के विद्यालय का खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सेन व उनकी टीम ने आकाशमित निरीक्षण किया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से में शिक्षिका अनुपस्थित पाई गई। हस्ताक्षर पंजी पर उनके हस्ताक्षर पाए गये । शासकीय माध्यमिक शाला व शासकीय प्राथमिक शाला हीरापुर बंद पाया गया। शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास जीरापुर 2:00 बजे बंद हो जाता है ऐसा ग्राम वासियों ने बताया। विद्यालय में मध्यान भोजन महीने भर में एक या दो बार वितरित होता है।
शाला में एसएमसी के द्वारा मध्यान भोजन संचालित होता है। शाला प्रभारी कभी भी शाला में समय से नहीं आते। विद्यालय में एक प्राइवेट शिक्षक रखा गया है। जिसको ₹2500 प्रति माह साला प्रभारी द्वारा दिए जाते हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी का कहना है अनुपस्थित शाला प्रभारी एवं शिक्षकों के एक दिन के वेतन काटे जाने की कार्यवाही करेंगे।