विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन भगवान जगन्नाथ प्रतिमा नगर आगमन
गंजबासौदा भगवान जगन्नाथ महाप्रभु आज
छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेंगे गंजबासोदा से पदयात्रा द्वारा गंजबासौदा पधार रहे भगवान जगन्नाथ यात्रा आज छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं लगभग 50 भक्तों द्वारा निरंतर 35 से 40 किलोमीटर पद यात्रा करके भगवान जगन्नाथ को गंजबासौदा नौलक्की धाम विराजमान किया जा रहा है भगवान जगन्नाथ की पदयात्रा जहां भी रूकती है वहां के समीपस्थ ग्रामवासी बड़ी संख्या में भगवान जगन्नाथ के दर्शन एवं उड़िया भाषा में बड़ा ही मधुर संकीर्तन करते हैं एवं सभी पद यात्रियों की यथायोगी व्यवस्था भी ग्रामवासी कर रहे हैं संपूर्ण यात्रा में जगह-जगह अपने घरों के आगे कलश दीपक एवं रंगोली से चौक परकर जगन्नाथ का पूजन अर्चन किया जा रहा है सभी लोग अत्यंत प्रसन्न है और सभी ग्रामवासी प्रसन्नता के साथ में सभी भक्तों को बड़ा ही आशीर्वाद मिल रहा है