अनुविभागीय अधिकारी की मौजूदगी में हुई बड़ी कार्यवाही मैं सिंचाई मोटरे जप्त : NN81

Notification

×

Iklan

अनुविभागीय अधिकारी की मौजूदगी में हुई बड़ी कार्यवाही मैं सिंचाई मोटरे जप्त : NN81

17/12/2023 | December 17, 2023 Last Updated 2023-12-17T05:00:30Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा



स्लगन--- अनुविभागीय अधिकारी की मौजूदगी में हुई बड़ी कार्यवाही मैं सिंचाई मोटरे जप्त




गंजबासौदा बेतवा नदी पर बने वाटर वर्कर्स के पीछे खेतों में सिंचाई के लिए 10 से 15 हॉर्स पावर की मोटर  लगी होने की शिकायत मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी विजय राय नगर पालिका अमले के साथ बेतवा नदी घाट पर पहुंचे जहां उन्हें नदी से पाइपलाइन डालकर सीधे मोटरो  द्वारा खेतों में सिंचाई करते किसान मिले मोटरों को जप्त करने की कार्यवाही की गई। ज्ञात हो अल्प वर्षा के कारण बेतवा नदी का जल स्तर में लगातार कमी आ रही है। स्टांप डेम के बावजूद भी नदी का जल स्तर लगातार घट रहा है। यह सभी प्रमुख कारण है किसानों द्वारा नदियों से बड़ी-बड़ी मोटरों के माध्यम से सिंचाई करना गलत है।