शराब का अवैध परिवहन करते नशे का कारोबारी चढ़ा दुर्ग धमधा पुलिस के हत्थे : NN81

Notification

×

Iklan

शराब का अवैध परिवहन करते नशे का कारोबारी चढ़ा दुर्ग धमधा पुलिस के हत्थे : NN81

16/12/2023 | दिसंबर 16, 2023 Last Updated 2023-12-16T09:02:26Z
    Share on

 संवाददाता पारस ताम्रकार छत्तीसगढ़ धमधा मध्यप्रदेश से शराब का अवैध परिवहन करते नशे का कारोबारी चढ़ा दुर्ग धमधा पुलिस के हत्थे।



* आरोपी के कब्जे से 15 पेटी गोवा व्हस्की व घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन CG-07/AU/8717 जप्त।


* 01 आरोपी गिरफ्तार।


* एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना धमधा की संयुक्त कार्यवाही।


जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामगोपाल गर्ग (भा. पु.से.) के द्वारा नने के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनंत साहू (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अवीक्षक (काईम) श्री अनुराग झा (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अविकारी यमचा श्री संजय पंडीर के मार्गदर्शन में प्रभारी ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्र व वाना प्रभारी यमचा निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।


टीम द्वारा नशे के कारोवारियों पर सतत् नियात रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। विशेष सूत्रों से पता यता कि एक बोलेरो बाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर परिवहन करते ये मध्यप्रदेश के तरफ से गण्डाई मेन रोड होते हुये धमधा दुर्ग की ओर आ रही है की सूचना पर टीम द्वारा गण्डई रोड में ग्राम विरज्ञापुर के आगे अमन डाचा के पास नावाचंदी किया गया नाकाबंदी के दौरान मुखचिर द्वारा बताये अनुसार एक बोलेरो बाहन सफेद रंग की क्रमांक सीसी CG-07/AU/8717 को तेज रफ्तार से भागाते हुये धमधा दुर्ग की ओर आ रही थी जिसे अमन ताबा के पास पेराबंदी कर पकड़ गया जिसमें बोलेरो वाहन के साईड में बेटा आरोपी रामहित जयसवाल गाड़ी से कूदकर शाड़ी तरफ फरार हो गया एवं ड्राईबर सीट पर बैठा आरोपी रामचंद्र राजभर को पकड कर बोलेरो को वेश करने पर कुल 15 पेटी गोवा कस्वी शराब भरा हुआ मिला पूछताछ पर मध्य प्रदेश जिला शाण्डोत से ब्रिक्री करने के लिये अवैध शराब परिवहन कर लाना बताया। आरोपी रामचंद्र राजभर के कब्जे से एक बोलेरो वाहन जिसमें पोधे रखा कुल 15 पेटी गोवा कस्की शराच प्रत्येक शोशी में 180ML भरा हुआ कुल 735 पौवा शराच कुल 132.3 बल्क लीटर कीमती तकरीचन 88220/- रूपये का मिला जिसके संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर उक्त शराय एवं पटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कमांक CG- 07/AU/8717 कीमती तकरीबन 7,00,000/- रुपये जुमला कीमती 7,88,220 रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही थाना चमचा से की जा रही है।



उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर. संतोष मिश्रा, आरक्षक जी रवि, सनत भारती, चित्रसेन, जगातीत सिंह, बबलमुकुन्द, एवं थाना धमया से उप निरीक्षक श्रीराम पेन्द्रो, प्र.आर. अनुपम शर्मा, आरक्षक दिनेश डहरिया, प्रांत साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।


आरोपी


रामचंद्र राजभर उर्फ छोटू पिता धनीराम रातभर, उम्र 45 साल, साकिन ग्राम आमापार, थाना जलालपुर, जिला


फरार आरोपी


अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश, रामहित जयसवाल साकिन त्रिमूर्ति मंदिर के पीछे, शास्त्री नगर, साक्षरता चौक, थाना वैशाली नगर, जिला पूर्ण