खिलाफ देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा : NN81

Notification

×

Iklan

खिलाफ देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा : NN81

16/12/2023 | December 16, 2023 Last Updated 2023-12-16T07:15:00Z
    Share on

 गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी


खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से जिले भर में महंगाई बेरोजगारी निजीकरण व महिलाओं पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है हमारे देश की केंद्र सरकार यह दावा कर रही है कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है विकास हो रहा है दुनिया में हमारा सम्मान बढ़ रहा है किंतु दुनिया की प्रसिद्ध सर्वे संस्था पर बात हो रही है हमारे देश की 62% संपदा देश के पांच प्रतिशत लोगों के पास है जबकि देश की 50% आबादी के पास केवल देश की तीन प्रतिशत संपत्ति है जनता का बड़ा हिस्सा गरीबी महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है इसके बावजूद केंद्र सरकार के द्वारा पूंजी पत्तियों पर टैक्स घटकर 35% के स्थान पर 25% कर दिया गया है और आम जनता पर टैक्स 12% से बढ़कर 28% कर दिया गया है


इसके फल स्वरुप तीन प्रतिशत संपत्ति वाले इन्हीं 50% गरीबों से देश की जीएसटी का कुल 64% हिस्सा वसूला जाता है और देश के सबसे अमीर 10% लोगों का जीएसटी में हिस्सा है मात्र तीन प्रतिशत और यह वसूल हुआ पैसा फिर खर्च होता है उन्हें अमीरों पर प्रदेश की ही बात करें तो महंगाई में यह पहली कतार में खड़ा नजर आता है देश में सबसे ज्यादा टैक्स मध्य प्रदेश में है जिससे पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतें अन्य राज्यों की तुलना में बहुत अधिक है खाने पीने की वस्तुओं के दम हर महीने 4% बढ़ रहे हैं जबकि मध्य प्रदेश में 37 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे यापन कर रही है मध्य प्रदेश देश का चौथा सबसे गरीब प्रदेश है कुपोषण के कारण मध्य प्रदेश में 30000 बच्चे प्रतिवर्ष 1 वर्ष के होने के पहले ही मृत्यु की गोद में सो जाते हैं बेरोजगारी के कारण नौजवानों की स्थिति बेहद खराब है 40 लाख शिक्षित रजिस्ट्रेशन बेरोजगार हैं और अशिक्षित लाखों नौजवान मजदूरी की तलाश में अन्य राज्यों में प्लेन करने के लिए मजबूर हैं थोड़ी बहुत रिक्त पदों पर भर्ती निकल भी रही है बेबी स्थाई ठेका संविदा प्रकृति की और से इनमें भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है बेरोजगारी के कारण मध्य प्रदेश में रोज 5 से 6 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं जबकि मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग में ही लगभग 76000 पद शिक्षकों के रिक्त पड़े हुए हैं उन पर शिक्षकों की भर्ती के स्थान पर राज्य सरकार ने घोषणा की है कि मध्य प्रदेश के 90% सरकारी स्कूलों को बंद किया जाएगा भाई सरकार की कूटनीति शहर 36000 स्कूलों को बंद कर दिया गया है अर्थात 15 किलोमीटर के दायरे में केवल एक सरकारी स्कूल होगा जिसमें पहले से 12वीं तक की परीक्षाएं होगी इन स्कूलों को भी पूंजीपति पतंजलि जैसी व्यावसायिक कंपनियों को सौंप जाने की तैयारी है इसी प्रकार मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में कॉन्ट्रैक्ट स्वास्थ्य कर्मचारी सहित डॉक्टर की भर्ती की कूटनीति लागू की जा रही है स्वास्थ्य जांचों को मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में ठेके पर कंपनी को सोफे जाने की योजना बनाई गई है अर्थात शिक्षा और स्वास्थ्य निजी हाथों में सौंप जाने की तैयारी की गई है

इसी प्रकार मध्य प्रदेश के बिजली का ट्रांसमिशन क्षेत्र पूंजीपति आदमी को 35 साल के लिए₹1 लीज पर दिया गया है बिजली की दलों में लगातार वृद्धि करके वितरण क्षेत्र को भी हवाले करने की तैयारी हो रही है स्मार्ट मीटर लगाने जाने की तैयारी है मध्य प्रदेश में पानी के निजीकरण की घोषणा हो चुकी है जिनको प्राथमिकता तौर पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में चलने की बात कही गई है सरकार के द्वारा तमाम सेवा क्षेत्र की जिम्मेदारी से हाथ खड़े किए जा रहे हैं जबकि टैक्स जनता से बड़े पैमाने पर वसूल किया जा रहा है लगातार 7 वर्ष से किसान अपनी उपज के सही दामों से वंचित है इसलिए किसान लगातार अपनी तमाम उपज पर एसपी की कानूनी गारंटी और सरकारी खरीदी सुनिश्चित करने की मांग उठा रहे हैं तमाम आवश्यकता वस्तुओं पर संपूर्ण राज्य की मांग निश्चित तौर पर किसानों को वंचित दम और आम जनता को पीडीएस के माध्यम से खाद्य सुरक्षा दे सकता है केंद्र सरकार के सारे पर मध्य प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर आदिवासी समुदायों को उनके जल जंगल जमीन से बेदखल कर रही है मध्य प्रदेश में 19 वर्षों से भाजपा का शासन है लेकिन इन परिस्थितियों को बदलने के लिए ठोस कदम उठाने की वजह पुनः झूठे दावों की घोषणा से जनता झूठे वादे विकास के दावे कड़वी हकीकत हमने ऊपर बयान की है इन तमाम हालात और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जवाब जनता कर्मचारी नौजवान खड़े हो रहे हैं तब उनकी एकता भंग करने के लिए उनके जाति धर्म में बांटा जा रहा है नफरत और दूरी पैदा की जा रही है आगे आने वाली पीढ़ी छात्रों नौजवानों में अन्याय के खिलाफ खड़े होने का नैतिक बल और साहस ना रहे जहां एक तरफ आजादी आंदोलन के क्रांतिकारी के जीवन संघर्ष चिंतन को मिटाया जा रहा है महिलाएं और बच्चों पर अपराध आए दिन हो रहे हैं जिस पर भी सरकार का कोई अंकुश नहीं है वहीं दूसरी तरफ जाति धर्म क्षेत्र भाषा के नाम पर नफरत का वातावरण समाज में तैयार किया है

जिसमें मेहनत का वर्ग की एकता कायम न हो सके मेहनतकश वर्ग की पार्टी एस यू सी आई प्रदेश भर में छात्रों नौजवानों मजदूर किसानों को संगठित कर दिग्रकालीन विशाल आंदोलन निर्मित कर जनता के जीवन के हालात बदलने के लिए संघर्ष है देश देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से आम जनता देश भर में अपनी मांगों को लेकर इकट्ठा हो रही है हे अभियान देश भर में चलाया जाएगा अपील करता गवर्नमेंट प्रताप समाज मध्य प्रदेश राज्य सचिव एस यू सी आई केमिस्ट द्वारा जनहित में जारी