अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन ने जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
दिनांक 10 नवंबर 2023 दिन रविवार को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन ने बाईपास के समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंदों को बस्ती में पहुंचकर बांटे गर्म कपड़े। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन जिला महामंत्री पूर्व नपा अध्यक्ष डॉक्टर मीना विनीत सिंगीं ने बताया कि इन दोनों ठंड के मौसम में पढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए संगठन की सभी सदस्यों द्वारा गरीब बस्ती में पहुंचकर जरूरतमंदों को साल, स्वेटर, कंबल आदि गर्म कपड़े बांटे एवं बच्चों के लिए भी गर्म कपड़े दिए। ताकि इस कड़ाके की ठंड से वहां बच सके। इसी के साथ संगठन द्वारा ऐसे जरूरतमंदों को चिन्हित किया गया जिनके पास इस ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े नहीं है, ऐसे लोगों के घर पहुंच कर उन्हें भी साल, स्वेटर, कंबल आदि गर्म कपड़े दिए। वही अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन ब्लॉक अध्यक्ष बेला मुंदड़ा ने बताया कहा कि हमें हमेशा जरूरतमंदों की मदद करना चाहिए मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इसी कड़ी में आज हमारे संगठन द्वारा गर्म कपड़े बांटे गए। इस अवसर पर संगठन जिला महामंत्री मीना सिंगीं, ब्लॉक अध्यक्ष बेला मुंदड़ा, श्रीमती उमा गुप्ता, श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती रीना सुराणा, श्रीमती पार्वती सोनी, श्रीमती सोनल सुराणा, श्रीमती रानी सोनी बहुरानी, श्रीमती समिता मुंदड़ा, श्रीमती सविता सोनी, श्रीमती अनीता पोरवाल, श्रीमती पिंकी पोरवाल, श्रीमती मोनिका धारवां, श्रीमती प्रीति धरवां आदि उपस्थित रही।