छत्तीसगढ़ पोंडी उपरोड़ा
नानक राजपूत
*पोंडी उपरोड़ा जनपद अंतर्गत ठेकेदारी प्रथा चरम पर, ठेकेदार करते हैं मनमानी, पूर्व उपाध्यक्ष ने लिखी मुख्यमंत्री कों पत्र*
पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत जनपद के अंतर्गत आने वाले समस्त पंचायती कार्य ठेकेदारो के भरोसे चल रही है, सरपंच व जनपद अधिकारी के मिलीभगत से करोड़ो के कार्य कि स्वीकृति करा क़र गुडवत्ता विहीन निर्माण कराना इनका पेशा बन चूका है, सरपंच के कमीशन, जनपद अधिकारी व जनपद के बाबू तक के कमीशन बंधे हुए होते हैं पोंडी जनपद क्षेत्र मे ठेकेदारो कि मनमानी कि चरम सीमा बढ़ती जा रही है, कही कही शासकीय भवन पर कब्जा करना व निर्माण कार्य शुरु करने के बाद भवन कों अधूरा छोड़ना नियति बन गई है,
पोंडी उपरोड़ा के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अक्षय गर्ग ने मुख्यमंत्री कों पत्र लिखा है, जिसमे जनपद सदस्य विजय कुमार दुबे पर पंचायती राज अधिनियम के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगा है। इस संबंध में कलेक्टर से शिकायत कर जांच कराने व पदमुक्त करने की मांग की गई है। आरोप है कि इनके द्वारा सरकारी आवासों पर कब्जा कर निवास एवं गोदाम के रूम में उपयोग किया जा रहा है। पूरे जनपद पंचायत क्षेत्र में ठेकेदारी का कार्य कों गुणवत्ताहीन किया जा रहा हैं। जनपद पंचायत परिसर में ही आवासों पर कब्जा कर विगत 8-10 वर्षों से ठेकेदारी का कार्य संचालित किया जा रहा है।
आपको बता दे कि शासन द्वारा ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों में ठेकेदारी प्रथा पूर्ण रूप से वर्जित कि गई है किन्तु पोंडी के समस्त ठेकेदारो द्वारा मनरेगा के कार्यों में भी ठेकेदारी, जेसीबी का उपयोग, मशीन लगाकर कार्य कराया जाना सम्मिलित है। विभिन्न पंचायतों में डीएमएफ मद, रोजगार गारंटी, जनपद मद एवं पंचायतों में संचालित विभिन्न योजनाओं में गुणवत्ताहीन कार्य किए जाते हैं और तो और निर्माण कार्य शुरु क़र अधिकारीयों से मिलीभगत से राशि आहरण क़र भवन अधूरे क़र दिए जाते हैं, अक्षय गर्ग ने जनपद सदस्य दुबे के द्वारा प्रत्येक ग्रामो मे कराये गये कार्यों की जांच कराने की भी मांग कि है, शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, जिला पंचायत सीईओ, पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम व जनपद सीईओ को भी प्रेषित की गई है।