मौजूद बी एल ए से वार्ता वोट बढ़ाने के निर्देश दिए : NN81

Notification

×

Iklan

मौजूद बी एल ए से वार्ता वोट बढ़ाने के निर्देश दिए : NN81

03/12/2023 | दिसंबर 03, 2023 Last Updated 2023-12-03T16:14:35Z
    Share on

 


बिग ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी जनपद फर्रुखाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर आ रही है आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री चंद्रपाल सिंह यादव ने कई बूथ पर जाकर वहां मौजूद बी एल ए से वार्ता वोट बढ़ाने के निर्देश दिए

कतरी भीमपुर हैबतपुर गढ़िया पंखयिन मढैया ब आदि बूथों पर जाकर वोट को बढ़ाने के लिए वहां मौजूद जनता को प्रोत्साहित किया इस अवसर पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत शिव शंकर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।      ब्यूरो चीफ़ न्यूज़ नेशन 81 फर्रुखाबाद।   अनिल कुमार यादव