पवित्र अक्षत कलश पोंडी खंड पहुंची, भक्तो ने किया भव्य स्वागत : NN81

Notification

×

Iklan

पवित्र अक्षत कलश पोंडी खंड पहुंची, भक्तो ने किया भव्य स्वागत : NN81

13/12/2023 | दिसंबर 13, 2023 Last Updated 2023-12-13T08:03:20Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोंडी उपरोड़ा

रिपोर्ट :- नानक राजपूत




अयोध्या से आई श्री राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा होने का संदेश के रूप मे पवित्र अक्षत कलश पोंडी खंड पहुंची, भक्तो ने किया भव्य स्वागत



पोंडी उपरोड़ा :- अयोध्या से आये अक्षत कलश कों विधि विधान से कोरबा जिले के सभी खंडो मे लाइ गई, जानकारी के मुताबिक पोंडी उपरोड़ा खंड मे 20 मंडल के लिए अक्षत कलश लायी गई है, अक्षत से सभी ग्रामो मे राम लल्ला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का संदेश देंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान मे यह आयोजन हो रहा है जिसमे समिति बनाई गई है पोंडी खंड मे भक्तो द्वारा कही फूलो कि वर्षा तो कही फटाखे से पवित्र अक्षत कलश का स्वागत किया गया, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद व समस्त अनुसंगीक संगठनों के सहयोग से पुरे भारत मे यह कार्यक्रम किया जा रहा है, इसके लिए एक समिति बनाई गई है श्री राम जन्मभूमि सेवा महोत्सव, ज्ञात हो कि अयोध्या से आये अक्षत कलश को कोरबा जिले कि सभी खंड तक पहुंच गई है, पोंडी उपरोड़ा मे 20 मंडलो के लिए 20  अक्षत कलश लाइ गई है, दरसल मंगलवार कों पोंडी खंड श्री राम जन्मभूमि सेवा महोत्सव समितियों द्वारा डीजे कि धुन के साथ बाइक रैली निकालते हुए कोरबा के गायत्री मंदिर पहुंचकर पवित्र अक्षत कलश कि विधि विधान से पूजा क़र कलश के लिए लाये गए रथ मे रख क़र नाच गान करते हुए पोंडी खंड लाइ गई, जहा 10 अक्षत कलश कों पोंडी के प्रसिद्ध श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर मे और वही 10 अक्षत कलश कों जटगा के शिव मंदिर मे विधिवत रखी गई, श्री राम जन्मभूमी सेवा महोत्सव समिति द्वारा यह भव्य आयोजन किया जा रहा, कार्यक्रम कि अध्यक्षता निभा रहे प्रकाश सिंह राजपूत ने बताया कि 5 दिनों तक अक्षत कलश कों दोनो जगह कि मंदिर मे रखी गई है और पूजा पाठ यज्ञ किया जाएगा, 17 तारीख कों सभी अक्षत कलश कों पोंडी खंड के 20 मंडलो के समितियों कों सौपी जाएगी व समितियों कि जिम्मेदारी रहेगी कि हर एक मंडलो के प्रत्येक ग्रामो तक अक्षत लेकर ग्राम वासियो के घर घर जाकर श्री राम लल्ला के आगमन का संदेश दे। आपको ज्ञात हो कि सनातन धर्म के समस्त सनातनीयों कों 500 वर्षों के संघर्ष और कानूनी लड़ाई के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है


वही श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद देश भर से सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को मंदिर में दर्शन उपलब्ध होगा। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि सेवा महोत्सव समिति के द्वारा प्रत्येक ग्राम के लोगों को दर्शन के लिए आमंत्रित क़र रहे है, इस समिती के माध्यम से प्रत्येक ग्रामो मे अक्षत और पत्रक पहुंचाई जाएगी, श्री राम जन्मोत्सव कों कैसे मनाया जाये इसका संदेश दिया जायेगा अध्यक्ष प्रकाश सिंह राजपूत का कहना है 22 जनवरी 2024 से पहले अक्षत कलश कों पोंडी खंड के प्रत्येक ग्रामो तक श्री राम लल्ला के विराजमान होने का संदेश अवश्य पहुचाने मे सफल होंगे।