थाना बदनावर की अवैध शराब के विरुद्ध एक और बड़ी कार्रवाई : NN81

Notification

×

Iklan

थाना बदनावर की अवैध शराब के विरुद्ध एक और बड़ी कार्रवाई : NN81

03/12/2023 | दिसंबर 03, 2023 Last Updated 2023-12-03T16:25:06Z
    Share on

 *थाना बदनावर की अवैध शराब के विरुद्ध एक और बड़ी कार्रवाई - कंटेनर के अंदर अवैध शराब पकडी*


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 




बदनावर। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के परिवहन के संबध में उन्हे पकडने हेतु निर्देशित किया गया था । इस दिशा में जिला धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक श्री डॉ इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बदनावर श्री शेरसिंह भुरिया के मार्गदर्शन में बदनावर थाना प्रभारी श्री दीपकसिंह चौहान के नेतृत्व में उक्‍त कार्यवाही को अंजाम देने हेतु एक टीम घटित कराई गई । 

दिनांक 03-12-2023 को मुखबिर सूचना मिली कि एक कंटेनर बडी चौपाटी स्थित संदिग्ध हालात में खडा है तथा उसका नंबर CG-04-NX-0730 है । इस सूचना पर थाना बदनावर पर गठित टीम सउनि शरद कुमार गौड, सउनि दिनेश सिसोदिया, प्रआर 321 संतोष यादव, आरक्षक 881 अनिल दिवेदी, आरक्षक 730 मेहरबानसिंह गुर्जर आरक्षक 379 विक्की कुश्वाह को सूचना तस्दीक हेतु भेजा गया । गठित टीम द्वारा महू नीमच फोर लाईन रोड महांकाल होटल के सामने बडी चौपाटी पर मुखबिर द्वारा बताये अनुसार कंटेनर खडा मिला । जिस पर सील व ताला लगा था । इस संबध में ड्रायवर से पुछताछ करते आने कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाया । जिस पर उक्त ट्रक व ड्रायवर को थाने लाये व कंटेनर को चेक करते उसके अंदर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब व बीयर की केन भरी दिखी ।  जिस पर आरोपीगण 1- पंकज पिता भेरूलाल निनामा 32 साल निवासी गजनीखेडी थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन 2- रामचंद्र पिता गणपत सिंगार भील 36 साल निवासी जस्साखेडी थाना बडनगर जिला उज्जैन को विधिवत गिरफ्तार कर अवैध शराब जप्त की । आरोपी से अवैध शराब के संबध में पुछताछ जारी है । 

इस अपराधी को पकडने में निरीक्षक दीपकसिंह चौहान व उनकी टीम सउनि शरद कुमार गौड, सउनि दिनेश सिसोदिया, प्रआर 321 संतोष  यादव, आरक्षक 881 अनिल दिवेदी, आरक्षक 730 मेहरबानसिंह गुर्जर, आरक्षक 379 विक्की कुश्वाह की सराहनीय भुमिका रही है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है । 


गिरफ्तार आरोपीगणों के नाम – 

1- पंकज पिता भेरूलाल निनामा 32 साल निवासी गजनीखेडी थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन

2- रामचंद्र पिता गणपत सिंगार भील 36 साल निवासी जस्साखेडी थाना बडनगर जिला उजजैन


1- ऑल सिजन शराब की 28 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 12-12 बॉटल हैं । कुल कीमत 3,79,680 रू लगभग

2- MD व्हिस्की शराब की 196 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 12-12 बॉटल हैं । कुल कीमत 21,16,800 रू लगभग

3- MD व्हिस्की शराब की 150 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 48-48 क्वार्टर हैं । कुल कीमत 15,84000 रू लगभग

4- ट्यूबर्ग बीयर की 152 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 24 केन 500 ML की । कुल कीमती 5,47,200 रू लगभग


 कुल 526 पेटी, कुल 5200 बल्क लीटर शराब,  शराब की कुल कीमत 46,27,680 रू लगभग, आयशर कंटेनर कीमत 20,00,000 रू लगभग, कुल किमती 66,27,680 रू लगभग