सीएमओ ने आयुष्मान कार्ड से वंचित परिवारों के कार्ड बनाने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश : NN81

Notification

×

Iklan

सीएमओ ने आयुष्मान कार्ड से वंचित परिवारों के कार्ड बनाने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश : NN81

28/12/2023 | December 28, 2023 Last Updated 2023-12-28T16:36:40Z
    Share on

 सीएमओ ने आयुष्मान कार्ड से वंचित परिवारों के कार्ड बनाने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



आष्टा। नगरपालिका के सभाकक्ष में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने निकाय के समस्त कम्प्यूटर आॅपरेटरों एवं आशा कार्यकर्ताओं की सामूहिक बैठक ली, जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड तयसमयसीमा में बनाने के निर्देश दिए गए। ज्ञात रहे कि आयुष्मान कार्ड योजना सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जिससे निर्धन परिवारों के लोगों को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज होता है।


मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने बैठक के दौरान प्रत्येक वार्ड में आशा कार्यकर्ता एवं कम्प्यूटर आॅपरेटरों की टीम गठित कर नगर में आयुष्मान कार्ड से वंचित रहे परिवारों के लोगों को योजना का कार्ड अधिक से अधिक संख्या में बनाने की बात कहीं। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद डाॅ. सलीम खान, सीएमएम महेन्द्र पोसवाल, सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार सहित कम्प्यूटर आॅपरेटर, आशा कार्यकर्ताएं मौजूद थे।