सराहनीय कार्य- थाना मथुरा जं0 द्वारा चोरी मोबाइल बरामद : NN81

Notification

×

Iklan

सराहनीय कार्य- थाना मथुरा जं0 द्वारा चोरी मोबाइल बरामद : NN81

12/01/2024 | जनवरी 12, 2024 Last Updated 2024-01-12T09:57:39Z
    Share on

 *सराहनीय कार्य- थाना मथुरा जं0 द्वारा चोरी मोबाइल बरामद ।*



पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी मथुरा जं0 के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु संघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना परआज दिनांक 12.01.2024 को रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म नं0 07 पर हाथरस साईड बने लोहे के गेट के पास जिससे मथुरा जं0 के एंट्री गेट फर्स्ट वह्द थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन से  मोबाइल/यात्रियों का सामान चोरी करने वाले अभियुक्त जिसके कब्जे से चोरी के 01 अदद मोबाइल फोन बरामद । 

*अभियुक्तगणो का नाम व पता* 

1.हरी सिंह पुत्र स्व0 सुखी उर्फ सूरदास उम्र 45 वर्ष निवासी गणेश बाग कालोनी वार्ड नं0 2, थाना राया जिला मथुरा

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*

दिनांक 12.01.2024रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म नं0 07 पर हाथरस साईड बने लोहे के गेट के पास जिससे मथुरा जं0 के एंट्री गेट फर्स्ट वह्द थाना जीआरपी मथुरा जं0


*बरामदगी का विवरण*

मोबाइल फोन सेमसंग रंग काला सम्बन्धित मु0अ0सं0 291/2023 धारा 379 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मथुरा जं0

अनावरित अभियोग –

मु0अ0सं0- 291/2023 धारा 379/411 भा.द.वि थाना जीआरपी मथुरा जं0 

*पूँछताछ विवरण*

पूँछताछ करने पर अभियुक्तने बताया कि मै ट्रेन में आते जाते यात्रियों के सामान/मोबाइल फोन की चोरी करता हूँ तथा चोरी किये गये मोबाइल फोन को अपनी जरूरते पूरी करने के लिए बेच देताहूं । 


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एवं विशेष सहयोग करने वाली टीम*

1–उ0नि0 विनीत कुमार उपाध्याय चोकी प्रभारी मथुरा छावनी थाना जीआऱपी मथुरा जक्शन 

2. हे0कां0 782 अनिल कुमार थाना जीआरपी मथुरा जक्शन 

3. हे0कां0 1562 बालकृष्ण थाना जीआरपी मथुरा जक्शन