डॉग बाइट से जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ज्ञापन दिया : NN81

Notification

×

Iklan

डॉग बाइट से जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ज्ञापन दिया : NN81

11/01/2024 | जनवरी 11, 2024 Last Updated 2024-01-11T05:10:26Z
    Share on

 इंदौर मध्य प्रदेश। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पहल करते हुए निगम आयुक्त और महापौर को इंदौर शहर के लाखो नागरिकों को डॉग बाइट से जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ज्ञापन दिया.


विदित है की देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पिछले लंबे समय से डॉग बाइट की दुखद घटनाएं लगातार आ रही हैं,जिससे शहर के वृद्ध,बच्चे ,महिलाएं और नागरिक पीड़ित,आशकिंत और भयभीत हैं उनका सड़को पर निकलना मुश्किल होता जा रहा. इंदौर के एक शासकीय अस्पताल में साल 2023 में डॉग बाइट के 43000 केस आए इसी तरह निजी और अन्य शासकीय अस्पतालों की संख्या मिलायी जाए तो यह संख्या लाखो में होगी,जनवरी 24 के शुरुवाती पांच दिनों में डॉग बाइट की संख्या 900 थी ,इस तरह की कॉलोनी में मोहल्ले में बहुत सारे डॉग बाइट्स की घटना होती रहती है कुछ तो निजी अस्पताल में इलाज हो जाने के कारण पता ही नहीं चलती है इंदौर स्वच्छता के साथ सुरक्षित शहर बनाने के लिए  डॉग बाइट को कंट्रोल करना होगा इंदौर मध्य प्रदेश से पराग अग्रवाल की रिपोर्ट