कानपुर से बड़ी खबर 28जनवरी को बॉडी ल्फ़िटिंग की प्रतियोगिता राजेंद्रा पैलेस में संपन्न हुई।
आगरा , मथुरा और कानपुर से हर वेट केटेगरी के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में विनय यादव ने सभी विजेताओं को कैश प्राइज से सम्मानित कराया।
UPBLA के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। जनरल सेक्रेटरी सुशील कुमार , प्रेसिडेंट रवि रावत और रेफ़री सुभम्, अंकित और आदित्य ने अचूक संचालन किया। मथुरा दिनेश चौधरी और दूसरे स्थान पर आभिषेक त्रिपाठी कानपुर से और तीसरे स्थान पर आदित्य उपाध्याय रहे।टोटल कैश प्राइज २१००० रहा।
ब्यूरो चीफ विकास कुमार सिंह