धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पी.जी. कालेज धार से छात्रा के अपहरण प्रकरण में धार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 30 घण्टे मे अपहर्ता को किया दस्तयाब, 03 आरोपी हिरासत में, घटना में प्रयुक्त वाहन भी जप्त।
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
धार । दिनांक 17.01.2024 को पीजी कालेज धार से परीक्षा देकर आते समय दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशो नें बिना नम्बर की सफेद रंग मारुति ईको वाहन से अपहरण किया गया था।
पुलिस कप्तान द्वारा मामले की गंभीरता को देखते छात्रा की दस्तयाबी हेतु धार पुलिस की 10 टीमों का गठन किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा स्वयं भी थाना बाग के जंगलो में जाकर सर्चिंग की गयी ।
थाना बाग की चौकी डेहरी के बरखेड़ा गाँव के घने जंगलो में छात्रा को पुलिस टीम नें सुरक्षित किया दस्तयाब ।
पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में घटना को अंजाम देने वाले आरोपीयों मे से 03 आरोपीयों को हिरासत में लिया गया।
घटना में उपयोग की गयी सफेद रंग मारुति ईको वाहन व मोटर सायकल को जप्त किया गया ।
प्रकरण में धारा 365 भादवि के साथ धारा 366, 368, 506, 342, 120 बी भादवि का इजाफा किया गया।
दिनांक 17.01.2024 को पुलिस को सूचना मिली कि पीजी कालेज धार के सामने रोड़ पर से अज्ञात बदमाशो द्वारा बिना नम्बर की सफेद रंग मारुति ईको एक कालेज छात्रा का अपहरण कर जेतपुरा तरफ भागे है जिससे इऩ्दौर नाका क्षैत्र में सनसनी मच गयी है तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक धार रविन्द्र वास्कले थाना प्रभारी नौगांव सविता चौधरी एवं सायबर सेल की टीम मौके पर पहुची जिस पर से थाना नौगाव में अज्ञात बदमाशों के विरुध्द अपराध क्रमांक 21/2024 धारा 365 भा.द.वि. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया
दिन-दहाड़े हुई इस अपहरण की घटना को धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री डा. इन्द्रजीत बाकलवार के नेतृत्व में धार पुलिस की 10 टीमों का गठन कर छात्रा की दस्तयाबी तथा अपहरणकर्ता की पतारसी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर श्री धीरज बब्बर, थाना प्रभारी नौगांव श्रीमति सविता चौधरी, थाना प्रभारी मनावर श्री कमलेश सिंघार, थाना प्रभारी गंधवानी श्री कैलाश बारिया, थाना प्रभारी बाग श्री कैलाश चौहान थाना प्रभारी धामनोद निरीक्षक समीर पाटीदार, थाना प्रभारी मांडव निरीक्षक सतीश द्विवदी एवं सायबर सेल प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा चौकी प्रभारी डेहरी रमेंश डामोर को लगाया गया था।
उक्त टीमो द्वारा तकनीकी संसाधनो का उपयोग कर अपहर्ता छात्रा के संबधं में जानकारी संकलित अपहरणकर्ता आरोपीयान तथा घटना में उपयोग किये गये बिना नम्बर की सफेद रंग मारुति ईको वाहन को चिन्हित किया गया।
बाद गठित टीमों द्वारा थाना बाग के चोकी डैहरी स्थित ग्राम बरखेड़ा के जंगलो अपहर्ता छात्रा की सर्चिंग स्वंय पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में की गयी जहा ग्राम बरखेड़ा के जंगलो में छात्रा को सुरक्षित रुप से दस्तयाब किया गया ।
उक्त अपहरण की घटना को घटित करने वाले मुख्य आरोपी व षड़यंत्रकर्ता भारत पिता मुलचंद बड़ुके जाति भील निवासी पांजरिया थाना धरमपुरी का रहने वाला है जिसके द्वारा ग्राम टोल थाना बाग के रहने वाले अपने रिश्तेदारो के साथ मिलकर उक्त अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था
धार पुलिस की टीम द्वारा उक्त प्रकरण में अब तक घटना में शामिल अपहरणकर्ताओ में से 03 आरोपीयन सुरेन्द्र रावत, रोहित नरगेश तथा घटना में उपयोग की गयी ईको वेन तथा उसके ड्रायवर संजय उर्फ अनिल चौहान को हिरासत में लिया गया शेष आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगातार प्रयासरत है ।
हिरासत में लिये गये आरोपीयों के नाम
1 सुरेन्द्र पिता ज्ञान सिंह रावत जाति भीलाला उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना बाग जिला धार
2 रोहित पिता छोटू सिंह नरगेश जाति भीलाला उम्र 19 वर्ष निवासी पाजंरिया थाना धरमपुरी जिला धार
3 संजय उर्फ अनिल चौहान पिता बल्लु चौहान जाति भीलला उम्र 24 वर्ष निवासी मेरती थाना बाग जिला धार
जप्त मश्रुका का विवरण
1. 01 बिना नम्बर की सफेद मारुति इको वैन कुल मश्रुका कीमती 6,00,000/- रुपये
2. 01 मोटर सायकल
सराहनीय कार्य: उपरोक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर श्री धीरज बब्बर, थाना प्रभारी नौगांव श्रीमति सविता चौधरी, थाना प्रभारी मनावर श्री कमलेश सिंघार, थाना प्रभारी गंधवानी श्री कैलाश बारिया, थाना प्रभारी बाग श्री कैलाश चौहान, थाना प्रभारी धामनोद निरीक्षक समीर पाटीदार, थाना प्रभारी मांडव निरीक्षक सतीश द्विवदी एवं सायबर सेल प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, उनि बी.पी. तिवारी, उनि सुशील यदुवंशी, उनि राहुल चौहान, उनि विनय परमार, उनि जूली अमलियार, उनि फुलकुंवर सिसौदिया, उनि गिलदार सिंह बघेल, उनि रमेश डामोर, सउनि रामसिंह गौर, सउनि कमलेन्द्र तिवारी, प्रआर. राजेश सिंह चौहान, प्रआर. सर्वेश सिंह सोलंकी, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. गजेन्द्र कनेश, प्रआर. प्रवीण, प्रआर. बिशन मुजाल्दा, प्रआर. संजय चौहान, प्रआर. दिनेश कौशल, प्रआर. भावसिंह रावत, प्रआर. कैलाश कटारा, आर. बलराम भंवर, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. शुभम शर्मा, आर. अंकित रघुवंशी, आर. भानू प्रताप सिंह राजपूत, आर. राहुल जायसवाल, आर. तरुण सिंह बैस, आर. शाहदर चौंगड़, आर. दुर्गेश चौहान, आर. देवेन्द्र कुशवाह, आर. सोनू राठौर, आर. राहुल बांगर, आर. ललित कुमरावत, आर. रुपेश जाट, आर. महेन्द्र राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।