मसाहती ग्राम के संबंध मे एसडीएम कार्यालय मे बैठक, पोड़ी उपरोड़ा व पसान तहसील मे कुल 56 मसाहती ग्राम हैं शामिल,
पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम कार्यलय मे दिनांक 10 /01/24 कों मसाहती ग्राम के संबंध मे बैठक सम्पन्न कि गई, दरसल मसाहती ग्राम ऐसा ग्राम है जिसका नक्सा अभी तक उपलब्ध नहीं हैँ, उस स्थान पर ग्राम तो है लेकिन उसका नक्सा नहीं बन पाया है, हलाकि आइआईटी रूढ़की कि टीम सेटेलाइट के माध्यम से सर्वें किये, सर्वें मे सेटेलाइट से नक्सा बनाया गया था लेकिन सर्वें मे जितने ग्राम शामिल हैं उसका जमीनी सत्यापन नहीं हुआ था, उसी सत्यापन समन्धित एसडीएम सरोज महिलाँगे द्वारा सभी पटवारी, राजस्व निरीक्षक का बैठक लिया गया बैठक मे पोड़ी उपरोड़ा तहसीलदार विनय देवांगन, नयाब तहसीलदार सुमन दास मानिकपुरी, पसान तहसीलदार लीलाधर ध्रुव समस्त राजस्व अधिकारी ने वन टू वन चर्चा कि गई,एसडीएम सरोज महिलाँगे ने जल्द ही वेरिफिकेशन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।