*AIDSO के 8वें गुना जिला छात्र सम्मेलन का प्रतिनिधि अधिवेशन का अग्रवाल धर्मशाला में हुआ समापन*
गुना जिले में मेडिकल कॉलेज व कृषि महाविद्यालय खोले जाने, छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर 8वें गुना जिला छात्र सम्मेलन के प्रतिनिधि अधिवेशन का आयोजन स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में किया गया।
प्रतिनिधि अधिवेशन मे छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मोबाइल से हो रहे घातक हमलों पर आधारित मूकाभिनय की प्रस्तुति दी, छात्राओं ने नृत्य नाटिका के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे हमलो को रेखांकित किया व देशभक्ति गीत गजलो के साथ छात्र प्रतिनिधि अधिवेशन का आरंभ हुआ ।
कार्यक्रम मे जिले भर की संपूर्ण आंदोलन की जीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिपोर्ट रखी गई व
20 सूत्रीय मांगो को लेकर छात्र प्रतिनिधि अधिवेशन मे मेडिकल कॉलेज, BALLB, LLM विधि महाविद्यालय खोलने, छात्र छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा बढ़ाई गई 33% फीस वृद्धि वापस लेने जैसी मांगो को लेकर प्रस्ताव रखा गया। विभिन्न स्कूलों कॉलेजों, गांव-तहसील से आए छात्र छात्राओं ने प्रस्ताव पर अपनी बात रखी।
AIDSO की राज्य सचिव श्रुति शिवहरे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 'नई शिक्षा नीति 2020' लागू होते हुए उसके दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं।एक तरफ जहां शिक्षा को चरित्र निर्माण व्यक्ति निर्माण का माध्यम समझा जाता था आज वही शिक्षा को रोजगार उन्मुखीकरण की तरफ धकेला जा रहा है। स्कूल कॉलेज में पूर्ण रूप से रोजगार उन्मुख अर्थात व्यावसायिक शिक्षा लागू करने की नीति सरकार ने शुरू कर दी है। इतना ही नहीं नई शिक्षा नीति लागू होते ही शिक्षा का निजीकरण होना सुनिश्चित है अर्थात अब शिक्षण संस्थान सरकार की जिम्मेदारी न होकर अलग-अलग कंपनियों के लिए खुली लूट का माध्यम हो जाएंगे।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति नही, ये 'नही शिक्षा नीति है ( NO EDUCATION POLICY)'।अभी तक सरकार 35 हजार स्कूलों को बंद कर चुकी है, सीएम राइज स्कूल, पीएम श्री स्कूल के नाम से स्कूलों के नाम बदल कर बंद किया जा रहा है, छात्रवृति के अभाव में हजारों छात्र अपनी पढ़ाई छोड़ने पर विवश है। राज्य सचिव श्रुति छात्रों से अपील करते हुए कहा कि छात्र संगठन AIDSO को मजबूत करने की बहुत जरूरत है, जिससे वैज्ञानिक जनवादी धर्मनिरपेक्ष शिक्षा को बचाया जा सके।
SUCI (C) पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड लोकेश शर्मा जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज दो वर्गों मै विभाजित है । जब समाज दो वर्गों मै विभाजित है तो शिक्षा नीति एक जैसी कभी नही हो सकती। इसलिए अमीरों की शिक्षा नीति और गरीबों की शिक्षा नीति अलग है। शिक्षा के निजीकरण से आम छात्रों से शिक्षा बहुत दूर हो जाएगी। जो अभिभावक बच्चों के फीस का भुगतान नही कर पाएंगे वह शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। जबकि शिक्षा किसी एक व्यक्ति के संघर्ष की उपज नहीं है वह इस मनुष्य सभ्यता के सामूहिक संघर्ष की उपज है इसलिए उस पर सभी का बराबर का हक है।शिक्षा सभी को मिलना चाहिए और उसकी जिम्मेदारी सरकार को लेना चाहिए।यही हमारे देश की महान क्रांतिकारियों का सपना था कि एक स्वतंत्र देश में सबको शिक्षा की सुनिश्चितता रहे ।
छात्र प्रतिनिधि अधिवेशन में AIDSO की नई जिला कमेटी घोषित की गई जिसमे जिला अध्यक्ष सुनील सेन, जिला सचिव राधेश्याम चंदेल, उपाध्यक्ष मंगल मीना, शानू भिलाला, प्रगति नामदेव व कार्यालय सचिव देवेंद्र सेन समेत 14 सदस्यीय सचिव मंडल जिला समिति बनाई गई व 31सदस्यीय जिला कार्यकारणी, 102 सदस्यीय जिला परिषद घोषित की गई।
प्रतिनिधि अधिवेशन में कुंभराज बीनागंज चौरा आरोन तहसील सहित गुना शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेज से 250 छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए।
अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
द्वारा
राधेश्याम चंदेल
(जिला सचिव , AIDSO)
+91 96852 33348