विग ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद फर्रुखाबाद ABVP के युवोत्सव पखवाड़ा समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही व विशिष्ठ अतिथि विकास राजपूत ने बांटे पुरुस्कार !
देश के युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रखर करने में एबीवीपी का अहम योगदान- विकास राजपूत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से युवोत्सव पखवाड़ा पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे। फर्रुखाबाद के लोकप्रिय नेता विकास राजपूत विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे। विभिन्न खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फर्रुखाबाद इकाई की तरफ से स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़े के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम जनपद के दर्जनों विद्यालयों महाविद्यालय में आयोजित हुए। खो खो, कबड्डी, दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, रंगोली, चित्रकला, मेहंदी आदि प्रतियोगिताएं हुई।जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
फतेहगढ़ स्थित डीएन कॉलेज में सोमवार को युवोत्सव पखवाड़ा के अंतर्गत सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि घनश्याम शाही के साथ विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता विकास राजपूत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया।
भाजपा नेता विकास राजपूत ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का युवाओं में भारतीय संस्कृति को बरकरार रखने में अहम योगदान है। जब भी देश को जरूरत पड़ी है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने रक्त से देश को सींचा है। एबीवीपी साल भर सबसे अधिक रक्तदान करता है। जब देश में वामपंथी विचारधारा का साम्राज्य पनप रहा था। तब भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए एबीवीपी ने ही बीड़ा उठाया। जिला संवाददाता अनिल कुमार यादव फर्रूखाबाद