विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन थल सेना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ।।।।
गंजबासौदा पूर्व सैनिक संगठन गंज बासौदा द्वारा 76 वें थलसेना दिवस पर दाद जी प्लाजा बरेठ रोड़ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और वार्षिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 42 बच्चों ने हिस्सा लिया और देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं । कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने देश के प्रति अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में गंजबासोदा के समस्त पूर्व सैनिक अपने परिवार सहित उपस्थित थे।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री हरि सिंह जी रघुवंशी जी समारोह में शामिल हुए। साथ ही गंजबासोदा के गणमान्य
श्री राजेश तिवारी जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री, विश्व हिंदू परिषद
श्रीमती नीतू सिंह जी, जनपद अध्यक्ष
श्री संदीप ठाकुर जी, नगर पालिका उपाध्यक्ष
समाजसेवी महानुभव,,,
डॉक्टर ओसवाल जी
श्री कांति भाई शाह जी
श्री विनोद शाह जी
श्री मुकेश राजपूत जी
श्री राजेश माथुर जी
श्री राजेश भार्गव जी
श्री शैलेंद्र कुमार दीक्षित जी
श्री नवीन जी, सेवा भारती
श्री अमान सिंह जी राजपूत
श्री सबल सिंह जी राजपूत
भी समारोह में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में श्री एम पी जायसवाल , अध्यक्ष और श्री बी के दीक्षित, उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन गंजबासोदा ने भारतीय थल सेना की महत्ता बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। यह उल्लेखनीय है कि बासौदा का पूर्व सैनिक संगठन नगर की उन्नति में पिछले तीन वर्षों से कार्यशील है और विभिन्न अवसरों पर नगर के युवाओं को अनुशासन और समाज से जोड़ने के लिए कार्यरत है।