श्रोताओं का जनसैलाब उमड़ा, मालव माटी के संत गोविंद जाने की सात दिवसीय राम कथा में : NN81

Notification

×

Iklan

श्रोताओं का जनसैलाब उमड़ा, मालव माटी के संत गोविंद जाने की सात दिवसीय राम कथा में : NN81

05/01/2024 | January 05, 2024 Last Updated 2024-01-05T16:48:38Z
    Share on

 श्रोताओं का जनसैलाब उमड़ा, मालव माटी के संत गोविंद जाने की सात दिवसीय राम कथा में


सकल हिंदू समाज ने किया संत श्री के साथ व्यवस्था करने वालों का सम्मान



रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर



मैं ब्राह्मण, तुम मेवाड़ा, वह वर्मा यह सब छोड़ो

हिंदुओ एक हो जाओ सिर्फ हिंदू,आज समय है राम के वंशज हो, राम बनो उनके आदर्शो पर चलो उक्त वचन नगर में चल रही सात दिवसीय संगीतमय राम कथा के दौरान मालव माटी के प्रदेश प्रसिद्ध संत अपनी मालवी भाषा के लिए पहचाने जाने वाले गोविंद जाने ने अपने पांचवें दिन के प्रवचन दौरान कही।

संत श्री ने पधारे सभी सकल समाज के अध्यक्षों, समाज जनों से अपील की हर घर से एक बच्चा बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद आरएसएस, ओर भी जो संगठन समाज के लिए काम कर रहे हैं समर्पित कर दे आने वाले समय में हमारे काम आएंगे।

आज सकल हिंदू समाज ने संत श्री का साफा एवं शाल भेंट कर सम्मान किया ।


सकल हिंदू समाज की ओर से अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, संयोजक सुरेश सुराना, मनीष डोंगरे, मुकेश नामदेव, पत्रकार राजीव गुप्ता, जितेंद्र भामा, बाबूलाल बिल्लौर, महेश जाट, सुधीर मेहलवार पप्पू रैकवार,  गोपाल पांचाल, निर्मल बैरागी 

उपस्थित थे सभी ने गुरुदेव का स्वागत किया।

गुरुदेव के साथ महादेव महिला मंडल आष्टा की महिलाए जिन्होंने पूरी कथा में अपना विशेष सहयोग दिया है भगवती सोनी,संध्या बजाज,विनीता महेश्वरी


टीना पांचाल,मंजू राठौर,कल्पना परमार

एवम आयोजक टीम मनोज नगर, विजय खंडेलवाल,जुगल पटेल, बंटी मेवाड़ा, चेतन वर्मा, चेतन ठाकुर सेमली बारी,एवम अन्य कार्यकर्ताओं भी स्वागत किया गया।