राष्ट्रीय औषध पादप बोर्ड नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत परियोजना अंतर्गत आयुष विभाग म प्र शासन द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र : NN81

Notification

×

Iklan

राष्ट्रीय औषध पादप बोर्ड नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत परियोजना अंतर्गत आयुष विभाग म प्र शासन द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र : NN81

14/01/2024 | January 14, 2024 Last Updated 2024-01-14T11:06:29Z
    Share on

 राष्ट्रीय औषध पादप बोर्ड नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत परियोजना अंतर्गत आयुष विभाग म प्र शासन द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र 



गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट




आरोन मे दिनांक 11 एवं 12 जनवरी को दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया l  जिसमे अश्वगंधा, तुलसी एवं शतावरी की कृषि तकनीक, संग्रह तकनीक एवं विपणन आदि विषयों पर जानकारी दी गयी l प्रशिक्षण का शुभारंभ भगवान धनवंतरि का पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया l प्रशिक्षण मे वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ अखिलेश श्रीवास्तव द्वारा वर्तमान मे औषधीय पौधों की माँग एवं मार्केटिंग आदि विषयो के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी l जिला आयुष अधिकारी डॉ जी के धाकड़ ने औषधीय पौधों की खेती के महत्व एवं आयुष विभाग की देवारण्य योजना के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी l कृषि वैज्ञानिक डॉ बी एल प्रजापति एवं डॉ तोमर द्वारा औषधीय पौधों की खेती की तकनीकी जानकारी दी गयी l आयुष विभाग के डॉ के एस गनावे एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ अंकेश अग्रवाल द्वारा अश्वगंधा, शतावरी एवं तुलसी के औषधीय गुणों की जानकारी दी गयी l प्रशिक्षण के अंत मे कृषकों ने अपने अनुभव भी साझा किये तथा प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए औषधीय पौधों की खेती करने का संकल्प भी लिया l