छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
गुरसिया मे क्रिकेट मैच का फ़ाइनल मुकाबला, कोरबी कि टीम हुई विजेता
गुरसिया ग्राउंड मे 16 जनवरी से 26 जनवरी तक चले क्रिकेट मैच का फ़ाइनल मैच संपन्न हुआ, जहाँ काफ़ी संख्या मे टीमों ने भाग लिया, सभी टीमों ने अपनी अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया, दो टीम फाइनल पहुची, जहाँ फ़ाइनल मैच का मुकाबला कोरबी और सालिहा भाठा के बिच खेला गया, एमपायर द्वारा टास कराई जहाँ कोरबी ने टास जीतकर पहले फिल्ड करने का निर्णय लिया, बल्ले बाजी करने उतरे सालिहा भाठा कि टीम ने 12 ओवर मे महज 46 रन मे ही सिमट गई वही दूसरी इनिंग मे कोरबी ने रन का पीछा करते हुए
मात्र 3 ओवर मे ही 46 रन का लक्ष्य पूरा किया, इस फाइनल मैच के मेन ऑफ़ द मैच गोल्डी रहे जिन्होंने शानदार 35 रन बनाये व 2 विकेट लेकर अपनी टीम कों जीत दर्ज कराया और मेन आफ द सिरिज भी गोल्डी कों ही मिला। गुरसिया मे आयोजित क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि शिवभरोस गुरसिया क्षेत्र के जनपद सदस्य रहे वही विशिष्ट अतिथि कार्तिक यादव, जनपद सदस्य भोला गोस्वामी लाल पुर क्षेत्र, सरपंच दिलेश्वर आयम, राजा ठाकुर रहे, इस क्रिकेट मैच के आयोजन मे समस्त ग्राम वासियो कि विशेष भूमिका रहि।