विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन---- शिवसेना के नगर अध्यक्ष बने चंद्र मोहन सैनी।
गंजबासौदा माननीय श्री सुनील शर्मा प्रदेश अध्यक्ष शिवसेना मध्य प्रदेश के अनुशंसा पर तहसील प्रमुख बनाए गए चंद्र मोहन सैनी शिवसेना नियुक्ति पत्र एवं एक तलवार भेंट की गई।
इसके साथ सिर्फ सेवा के प्रति आपकी निष्ठा और लगन साहस एवं भावनाओं को देखते हुए चंद्र मोहन सैनी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
इस मौके पर शिवसेना के संगठन अध्यक्ष नीरज दुबे एवं अध्यक्ष अशीष मालवीय नगर मंडल अध्यक्ष विशाल सेन विदिशा वार्ड 37 के अध्यक्ष आशु चौबे शिवसेना नगर मीडिया प्रभारी रोहित दांगी नगर उपाध्यक्ष वीरू कुशवाह मौजूद रहे इस अवसर पर नगर के मित्र गणों में चांदमोहन सैनी जी को बधाई दी।