छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
*रेलवे लाइन के हाईड्रा ड्राइवर कों लोहा चोरी करने वाले गिरोह ने पीटा एफ आई आर दर्ज*
बांगो थाना अंतर्गत मातिन क्षेत्र मे चल रहे रेलवे लाइन कार्य मे हाइड्रा के ड्राइवर कों कुछ लोगो ने डंडे व लोहे के राड से बुरी तरह पीटा, ड्राइवर का नाम सोनू सोनी है जो कि जटगा मातीन क्षेत्र मे रेलवे लाइन के कार्य मे एक हाईड्रा डाइवर का कार्य करता है, दरअसल बीते कुछ दिनो पहले कुछ युवक लोहे चोरी करने के उद्देस्य से आये थे, उसी बिच सोनू ने उन्हें चोरी करने से रोका लेकिन चोर जिस मकसद से आये थे उस मकसद कों बिना पूरा किये कहा वापस जाने वाले थे, फिर क्या सभी के सभी सोनू सोनी के ऊपर टूट पड़े और डंडे लोहे कि राड से उसे पीटने लगे, बुरी तरह से घायल सोनू किसी तरह अपनी जान बचा क़र वहा से भाग निकला और बांगो थाने आकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई, जहाँ तत्काल आरोपीयों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए जांच शुरु क़र दिया गया, वही अस्पताल मे भरती बुरी तरह से घायल सोनू का कहना है कि जिस तरह मेरे साथ मार पिट कि गई लेकिन अभी तक किसी प्रकार कि आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही नहीं कि जा रहि, वही आरोपीयों द्वारा जान से भी मारने कि धमकी दी जाने कि बात कही गई,
दरसल ये समस्या आज कि नहीं बल्कि जबसे रेलवे का काम शुरू हुआ है तब से चोरो का गिरोह उस क्षेत्र मे मंडराते रहता है, मौका देख शातिर बदमास घटना कों अंजाम देते हैं और पुलिस कों चकमा देते हैं।