बैग ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद फर्रुखाबाद तहसील कायमगंज थाना कपिल क्षेत्र के गांव आलमपुर माजरा होशंगा में अंबेडकर पार्क बना हुआ है पार्क में डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है पार्क के लिए जाने वाली सड़क को क्षतग्रस्त कर गांव के ही बहादुर सिंह राजेंद्र सिंह मदनपाल ने अवैध कब्जा कर लिया है
इस संबंध में गांव के ही मनीष सीताराम राजेश सुनील व रवी आज ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की इसके बाद कोई भी कार्रवाई नहीं हुई उक्त ग्रामीण मनीष ने बताया ठेकेदार द्वारा बताया गया है की सड़क की चौड़ाई करीब 3:45 मीटर थी मौके पर सड़क की चौड़ाई करीब 2 मी शेष बची है सड़क पर रिपेयर कर चल रहा है सड़क पर चल रहे रिपेयरिंग कर में उक्त दबंग लोग बाधा डाल रहे हैं शिकायत के बाद भी दबंग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई सड़क से गुजरने वाले लोगो काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ।। । तहसील रिपोर्टर कायमगंज।।।।। अतेंद्र कुमार न्यूज़ नेशन 81