चार आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर : NN81

Notification

×

Iklan

चार आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर : NN81

05/01/2024 | January 05, 2024 Last Updated 2024-01-05T06:29:51Z
    Share on

छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 


 

 गुंडागर्दी करना पड़ा भारी 


चार आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जानिए क्यों 




प्रार्थी अजमेर सिंह  निवासी रामपुर स्कूलपारा थाना पसान जिला कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि  गाँव  के ही देव प्रसाद गोंड़ ,भोले, आधार सिंह  पुरानी रंजिश को लेकर गंदी गंदी देते हुए घर अंदर  घुसकर लाठी डंडे से  मारपीट किया गया है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना पसान  में अपराध क्रमांक 01/2024 धारा 452,294,506,323,34 ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं मामले से वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराया गया ।


मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला  के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन व sdop कटघोरा पंकज ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पसान उप निरी  नवल साव को ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने हेतु सख्त दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ।


वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी पसान  उप निरीक्षक नवल साव के द्वारा  क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने हेतु दिनांक 03.01.2024 को अपने अधिनस्थ स्टाफ सउनि संतोष तांडी आरक्षक, श्याम सिदार ,दिनेश निराला के साथ मिलकर आरोपी गण देव प्रसाद,रामखिलावन उर्फ भोले,आधार सिंह ,भगवनिया बाई पति देवप्रसाद सभी निवासी रामपुर थाना पसान  जिला कोरबा  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।