लोकेशन - नैनपुर
19/01/24
नैनपुर
मंडला/एमपी
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए
9399424203
- ग्राम डिठौरी से मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
एंकर - नैनपुर विकासखंड के ग्राम डिठौरी से नैनपुर पुलिस ने 1 किलो 592 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 15500 रुपये, के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाजार चौक में पान दुकान के पास थैले में कुछ बेचने के लिए रखा है सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम में दबिश देकर श्यामलाल भावरे उम्र 60 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर थैले में गांजा मिला, जिसे गिरफ्तार कर नैनपुर थाने लाया गया श्यामलाल पर NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया
बाइट - जनक सिंह रावत थाना प्रभारी नैनपुर