नैनपुर
मंडला/एमपी
सत्येन्द्र तिवारी शब्द पावर के लिए
9399424503
कलेक्टर ने बैगाओं को दी प्रधानमंत्री जनमन अभियान की जानकारी
संचालित गतिविधियों के संबंध में लिया फीडबैक
----------------------
नैनपुर विकासखंड के ग्राम भटियाटोला के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने ग्राम की बैगा समुदाय के लोगांे को प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान की जानकारी देते हुए व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर प्रदाय किए जाने वाले लाभों से अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान जिले के सभी 410 बैगा ग्रामों में सर्वे कर वंचित हितग्राहियों की सूची तैयार की गई है जिसके आधार पर 9 मंत्रालयों से संबंधित 11 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केन्द्रित भारत सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। अभियान के प्रथम चरण में प्रत्येक बैगा को 15 जनवरी तक आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान पंजीयन, पात्रता पर्ची, बैंक खाता, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला गैस कनेक्शन एवं वन अधिकार पट्टा आदि से लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ पेयजल, हर गांव तक सड़क, हर घर तक बिजली, शिक्षा के लिए होस्टल, कौशल विकास, मोबाईल मेडीकल यूनिट, पोषण, उन्नत आजीविका, मोबाईल नेटवर्क, टीबी उन्मूलन, सुकन्या समृद्धि एवं मातृ वंदना योजना आदि से लाभान्वित किया जाएगा। डॉ. सिडाना ने बताया कि पीएम जनमन अभियान के तहत शतप्रतिशत बैगाओं के सिकलसेल एनीमिया की जांच की जाएगी। उन्होंने अभियान के तहत अब तक की गई गतिविधियों के संबंध में उपस्थित बैगाओं से फीडबैक भी प्राप्त किया तथा अधोसंरचना विकास से संबंधित कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम नैनपुर जेपी यादव सहित संबंधित उपस्थित रहे।