लूटपाट करने वाले आरोपियों को हरदीबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

लूटपाट करने वाले आरोपियों को हरदीबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार : NN81

12/01/2024 | जनवरी 12, 2024 Last Updated 2024-01-11T18:33:24Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 






लूटपाट करने वाले आरोपियों को हरदीबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार


लूटपाट करने वाले 05 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे




मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है को प्रार्थी विजय सिंह पिता ललन सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी सिरकीखुर्द थाना दीपका उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया  तिवरता कोल बिनेफिकेशन कंपनी का तीन ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएच 3601, सीजी 10 एएल 5701 रवि रात्रे, सीजी 12 एयू 7701 में कोयला लोड कर धतुरा कोल वासरी जा रहे थे तभी ग्राम धतुरा के पास थाना हरदीबाजार द्वारा ट्रेलर वाहन को रोककर रूपये  की मांग रहे थे


प्रार्थी के द्वारा पैसा नहीं देने पर मां बहन की बुरी बुरी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर तीनों गाड़ी का शीशा तोड़ फोड़ करने लगें और गाड़ी के शीशा को पत्थर से मारकर तोड़ फोड़ किये है।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 19/2024 धारा 294, 506, 323, 147, 148, 327, 427, 341 भादवि. कायम कर हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उसे क्षेत्र में पुलिस को पहले से इस तरह के घटनाओं की शिकायत आ रही थी।

पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये

जिससे आरोपीगण का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपीगणों को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।