शराबी ड्राइवर बने मुसीबत : NN81

Notification

×

Iklan

शराबी ड्राइवर बने मुसीबत : NN81

16/01/2024 | जनवरी 16, 2024 Last Updated 2024-01-16T18:14:14Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा 

संवाददाता संजीव शर्मा


स्लगन शराबी ड्राइवर बने मुसीबत



गंजबासौदा सड़कों का सौंदर्य करण, शराबी वाहन चालक बने मुसीबत ट्रक और ट्रैक्टर चालक चौक चौराहों को भी कर रहे हैं क्षतिग्रस्त सुभाष चौक, नेहरू चौक, जय स्तंभ चौराहा क्या हालत  कर दी नगर के जागरूक नागरिक कभी इन मुद्दों पर मुंह नहीं खोलते विरोध नहीं जताते अन्य मुद्दों पर छाती पीटते हैं दहाड़ते हैं, बस्ती के हित में कभी मुंह नहीं खुलता हमारा अजब गजब शहर है मुद्दे की बात पर जनप्रतिनिधि नहीं बोलते बेवजह की बातों पर धरना प्रदर्शन करने लगते हैं क्या होगा शहर का