संवाददाता पारस ताम्रकार दुर्ग छत्तीसगढ़ से 9993785313
मकर संक्रांति के पर्व पर गीता पाठ किया गया गीता स्वाध्याय मंडल द्वारा मकर संक्रांति श्रीमद् भागवत गीता का पाठ सत्संग तमेर पारा में किया गीत स्वाध्याय मंडल का मुख्य उद्देश्य श्रीमद् भागवत गीता को हर घर तक पहुंचना है
घर घर जाकर गीता पाठ करते हैं कोई शुल्क नहीं लिया जाता जिसमें सहयोग के रूप में विनायक ताम्रकार आचार्य नीलेश शर्मा गणेश शंकर देशपांडे पूनम चंद गौतम जिसमें सभी ताम्रकार उपस्थित थे