पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला द्वारा बांगो थाने मे किया गया निरिक्षण, पुलिस जनता के भरोसे के अनुसार काम करे ऐसी व्यवस्था करने के दिए निर्देश : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला द्वारा बांगो थाने मे किया गया निरिक्षण, पुलिस जनता के भरोसे के अनुसार काम करे ऐसी व्यवस्था करने के दिए निर्देश : NN81

24/01/2024 | January 24, 2024 Last Updated 2024-01-24T17:14:13Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत


स्लग :- पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला द्वारा बांगो थाने मे किया गया निरिक्षण, पुलिस जनता के भरोसे के अनुसार काम करे ऐसी व्यवस्था करने के दिए निर्देश। 



कोरबा पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला द्वारा प्रत्येक बुधवार कों जिले के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक थाने का निरिक्षण किया जा रहा है, आज बांगो थाने का निरिक्षण किया, इस दौरान बांगो थाना प्रभारी से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। थाने कि साफ सफाई के साथ साथ अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा, इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया, उन्होंने सबसे पहले कार्यालय में अपराध रजिस्टर जांचा। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा से दर्ज मामले व उन में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, मैस आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर किया।


उसके बाद जनसुनवाई के कार्यक्रम कि गई जहाँ शिकायत कर्ता अपने विभिन्न प्रकार के समस्या लेकर एस पी के समक्ष उपस्थित हुए, उन्होंने कहा कि थाने कि ऐसी व्यवस्था हो व्यवहार हो ताकि जनता अपनी शिकायत लेके आने मे संकोच ना करे, थाने कि सफाई, पेंडिंग अपराध, शिकायत, गुमसुदगी, पेंडिंग जप्त माल, इस सब मामलो मे विवेचको कों दिशा निर्देश दिया गया, एस पी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि सभी थाने जनता के भरोसे के अनुसार काम करे, एस पी ने एक मुख्य बाते कहीं कि जितने भी शिकायते थाने मे आती हैं सबकी मामले कि जानकारी विवेचना अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी कों अवगत कराना प्रथम जिम्मेदारी है ताकि थाने मे चल रहे सभी प्रकार के मामले थाना प्रभारी के संज्ञान मे रहे। निरिक्षण मे उपस्थित एडिसनल एस पी नेहा वर्मा, बांगो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा व थाना स्टॉफ, मोरगा चौकी प्रभारी नवीन पटेल व चौकी स्टॉफ मौजूद रहे।