ग्रीन फील्ड स्कूल मैं युवा दिवस पर सूर्यनमस्कार आयोजन किया : NN81

Notification

×

Iklan

ग्रीन फील्ड स्कूल मैं युवा दिवस पर सूर्यनमस्कार आयोजन किया : NN81

13/01/2024 | January 13, 2024 Last Updated 2024-01-12T18:44:52Z
    Share on

 ग्रीन फील्ड स्कूल मैं युवा दिवस पर सूर्यनमस्कार आयोजन किया।


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा- नगर के मध्य स्थित  ग्रीन फील्ड हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा मैं आज स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव पर आयोजित  युवा दिवस के अन्तर्गत सूर्यनमस्कार के साथ  योग की विभिन्न क्रिया , प्राणायाम, और उनके महत्व को समझाया गया।


संस्था के संचालक धर्मेन्द्र गौतम ने योग परम्परा हमारी संस्कृति में पुरातन काल से चली आ रही है।योग शरीर के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य, तनावपूर्ण जीवन को आनन्दमय कैसे बनाया जाए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।सूर्य नमस्कार योगाचार्य  सुरेश कुशवाहा के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया।


संस्था के छात्र छात्राओं के साथ स्टाफ भी उपस्थित थे।