लोकेशन - सिवनी धनोरा
संवाददाता पवन कुमार अहिरवार
6261846243
केवलारी विधानसभा के पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह के कार्यकाल में किए गए प्रयासों से संजय सरोवर भीमगढ़ बांध की मेजर एवं माइनर नहरों का 205 करोड़ रुपए की लागत से सीमेंट लाइनिंगकरण प्रोजेक्ट कार्य के टेंडर लगे ।
केवलारी विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक राकेश पाल सिंह ने कहा जो वादा किया है उसे मैंने पूरा किया नेहरू के स्वरूप को बदलने में मुझे सफलता मिली।