विवेकानंद जयंती पर विद्यार्थी परिषद ने निकाली विशाल वाहन रैली,कॉलेज में हुआ समापन
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा ने स्वामी विवेकानंद जी की 161 वी जयंती एवं युवा दिवस उत्साह के साथ मनाया।इस उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर में सुभाष चौक से एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया । रैली जो सुभाष चौक नजरगंज से प्रारंभ होकर आष्टा के प्रमुख मार्गो से होती हुई शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय पहुची एवं यहा रैली का समापन हुआ । आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम ज्ञान की देवी सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला संयोजक शुभम व्यास द्वारा स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा की स्वामी जी ने युवाओं को बड़ा अनमोल संदेश दिया है कि "उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता। "
तथ पश्चात नगर मंत्री रजत सोनी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया| अखिलेश राजपुत द्वारा मंच का संचालन, नगर अध्यक्ष देवेंद्र बागवान द्वारा सभी का सहयोग के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया | इस दौरान विद्यार्थी परिषद के विकास डाबी,आनंद जाट,दीपक जैन,श्याम राजपूत,अभिषेक मलासिया,अंश धारवा,अंश राठौर,भरत सोनी,सुमित बगाना, प्रिंस कुशवाह,सौरभ मंडलोई, प्रियांश सोनी,निर्मित जैन,बाला शर्मा,शिवांश परसाई,मनोयन वोहरा,कुणाल जैन,सौरभ वशिष्ठ,आदित्य जैन,अभिराज पटादा, सर्वेश जाटव,राज मेवाड़ा, श्रेयांश सुराणा, अनमोल गहलोत, अनुराग, पंकज गोस्वामी, यश मेहता,आयुष ठाकुर,कृष्णा राठौर,नरेंद्र मंडलोई,संदीप पटेल, तुषार डूमाने, विशाल धाकड़, सुरेन्द्र राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।