गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी
नवगत पुलिस अधीक्षक ने दिशा निर्देश में गुना पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्रवाई राजस्थान तरफ से अवैध नशे का पदार्थ 65 किलोग्राम एवं तस्करी में प्रयोग की जा रहा स्विफ्ट डिज़ाइनर कर सहित कुल 13. 50 लाख का डोडा चूरा किया -जप्त
कियाधन्यवाद थाना पुलिस की कार्रवाई नवगत पुलिस अधीक्षक गुना श्री राजीव कुमार सिन्हा द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों व थाना चौकी प्रभारी की मीटिंग लेकर जिले में विभिन्न थानों में क्राइम मीटिंग लेकर नशे के विरुद्ध की कार्रवाई और आगे भी जारी रहेगी इसी सिलसिले में एसडीओपी धन्नौदा श्री युवराज सिंह चौहान ने के नेतृत्व में प्रभावित द्वारा मिली जानकारी
धरनावद पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम दिया जिसमें बताया जा रहा है धरनादा पुलिस द्वारा एक कार से 65 किलो डोडा चूरा पकड़ा गया बताया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 6.50 ला ख रुपए बताई जाती है इस मामले में चार लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं यह लोग राजस्थान से नशीला पदार्थ लाकर हाईवे पर ड्राइवर को बेचते थे
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की राजस्थान की ओर से एमपी 18 जी 5359 डोडा चूरा लाया जा रहा है इसमें चार लोग बैठे हैं जो ग्राम भवन डोंगर पुलिया का बंजारा रुठियाई से आ रहा है गुना शिवपुरी तरफ जा रहे थे इस समय पुलिस ने रुठियाई एनएफएल रोड पर स्थित चौपट नदी पर घेराबंदी कर ली जब कार पहुंची तो पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली उसमें चुरा मिला
इस का र में राजस्थान अर्जुन मांगीलाल लोढ़ा फूल सिंह दोनों निवासी का र में प्लास्टिक के चार कट्टे मिले हैं जिसमें डोडा चूरा भरा था आरोपियों ने यह भी बताया उन्होंने एक माल जमनालाल लोढ़ा निवासी ग्राम भट्ट खेड़ी जिला वारा राजस्थान से खरीदा था इसे वह ट्रक ड्राइवर द्वारा ढाबे पर बेचा जाता था पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है