राष्ट्रीय भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम की प्रस्तुति से विध्यार्थीयो मन मोहा : NN81

Notification

×

Iklan

राष्ट्रीय भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम की प्रस्तुति से विध्यार्थीयो मन मोहा : NN81

28/01/2024 | जनवरी 28, 2024 Last Updated 2024-01-28T15:34:05Z
    Share on

 राष्ट्रीय भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम की प्रस्तुति से विध्यार्थीयो मन मोहा



अरनियाकला ( शिव प्रसाद अकेला)  में गोल्डन फ्यूचर पब्लिक  हायर सेकंडरी स्कूल  में  75 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया  कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विकास जन कल्याण समिति संयोजक रमेश कासन्या ने की मुख्य अतिथि के रूप में गजराज सिंह चावडा सेवानिवृत्त शिक्षक तथा विशेष अतिथि के रूप में देवी प्रसाद सोनानिया उपस्थित थे अतिथियो द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर  ध्वजारोहण किया गया  स्वागत भाषण का वाचन उप प्राचार्य नितिन शर्मा  ने किया तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने देश भक्ति नाटक राष्ट्रीय गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनो का मन मोह लिया कार्यक्रम में भगवान श्रीराम की झलक भी देखने को मिली संस्था के नन्हे मुन्ने विध्यार्थीयो ने तेरी चोखट पे आज चारों धाम आये है की शानदार प्रस्तुति को उपस्थितजनो ने खूब सराहा कार्यक्रम का संचालन अखिलेश चन्द्रवंशी ने किया  कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे अंत में आभार संस्था प्राचार्य शेखर गुप्ता ने माना