प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सजी अयोध्या तो दूसरी तरफ राम मंदिर के लिय झाँसी जिले अंतर्गत आने बाले पलरा में की गईं भव्य स्वागत रैली की तैयारी : NN81

Notification

×

Iklan

प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सजी अयोध्या तो दूसरी तरफ राम मंदिर के लिय झाँसी जिले अंतर्गत आने बाले पलरा में की गईं भव्य स्वागत रैली की तैयारी : NN81

23/01/2024 | जनवरी 23, 2024 Last Updated 2024-01-23T13:47:09Z
    Share on

 *प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सजी अयोध्या तो दूसरी तरफ  राम मंदिर के लिय झाँसी    जिले अंतर्गत आने   बाले पलरा में की गईं भव्य स्वागत  रैली की तैयारी*



अयोध्या में होने वाले श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर   ग्राम पंचायत पलरा के भक्तों में दिखा डीजे के साथ जुलुश लिकाल कर  जोशीला जुनून  का जोश*


पूरा मामला झाँसी जिले के अंतर्गत आने बाले ग्राम पंचायत पलरा से जुड़ा हुआ है




आज दिनांक 22 1 2024 को अयोध्या में होने वाले श्री राम प्राण  प्रतिष्ठा को लेकर श्री राम भक्तों में बड़ा ही जोशीला जुनून देखने को मिला है ग्राम पलरा में जगह-जगह मंदिरों पर चौराहों पर राम भक्तों के द्वारा चलाए जा रहे भंडारे मंदिरों पर गूंज रहे जय श्री राम के जयकारे भजन संगीत की गूजों से  और डीजे के दुआरा रैली निकाल कर  नजर आ रहे है

और कही कही पर टीवी लगा कर रामायण देखि गई 


 धर्म स्थल  मानो की तरह ग्राम पंचयात पलरा के मंदिरो को एक दुल्हन की तरह सजाया सवाल आ गया है पूरे ग्राम पंचायत में  राम भक्तों के द्वारा गुब्बारौ से सुशोभित किया गया है इस शुभ अवसर पर पुलिस प्रशासन भी अपनी जिम्मेवारियों से पीछे नहीं जाता है चप्पे चप्पे  पर नजर है पुलिस प्रशासन की वहीं पर उपस्थित ग्रामीणों के दुआरा बताया गया की 500 वर्षों से हम सभी प्रतीक्षा कर रहे थे आज वह शुभ दिन आया है आज अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नगर शहर कस्बा में श्री राम के भक्तों के द्वारा बड़ा ही जोश के साथ भजन कीर्तन सुंदरकांड भंडारा कराया जा रहे हैं जिसमे उपस्थित ग्रामीण 



पहलाद सिंह, चंद्रपाल सिंह, अखिलेश सोनी, विजय पाल सिंह, मोनू प्रधान,विजय पाल ,संतोष सोनी. वित्तू सिंह, आशीष सोनी, मनी प्रकाश सोनी, राजकुमार सोनी, निम्मी सिंह, सुमित सिँह, अखिलेश सोनी, किप्पू सिंह, फदल नामदेव




नारायण सिंह परिहार, राजू बाबा,रामजीवन शुक्ला,रविन्द्र सिंह, मोनू राजा,महेद्र सिंह पप्पू,देवराज ठाकुर,विनय ठाकुर, धीरज गुप्ता, विश्वजीत ठाकुर,आशीष महाराज

विजय पाल सिंह,सनी सोनी,अखिलेश सोनी, धर्मेंद्र सिंह, प्यूश सिंह,सुमित सिंह,अनूप सोनी, सोनू खंगार,अमित सोनी,विनय सिंह, मोनू राय,अनिल गुप्ता, अभिषेक सोनी, चंद्रपाल सिंह, गोलू सिंह,बलवान सिंह, रामू सिंह,शिवम सिंह, पंकज सोनी, राजकुमार सोनी, चंद्रशेखर सोनी, बिहारी साहू, सत्यपाल सिंह,प्रदीप गुप्ता, आशीष महाराज,सुरेंद सेन,प्रदीप कुशवाहा, समस्त संकट मोचन सरकार कमेटी पलरा


झाँसी से न्यूज़ नैशनल 81 के लिए सतेंद्र सागर की रिपोर्ट