बालको परसाभाटा बिहीबड़ी हुआ राममय, शाम ढलते ही हुई आतिशबाजी: लाइटों से सजे कई स्थान रहे : NN81

Notification

×

Iklan

बालको परसाभाटा बिहीबड़ी हुआ राममय, शाम ढलते ही हुई आतिशबाजी: लाइटों से सजे कई स्थान रहे : NN81

23/01/2024 | January 23, 2024 Last Updated 2024-01-23T13:51:06Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 



बालको परसाभाटा बिहीबड़ी हुआ राममय, शाम ढलते ही हुई आतिशबाजी: लाइटों से सजे कई स्थान रहे


आकर्षण का केंद्र, 1100 दीप जलाकर की गई आरती 



अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बालको भी राम नाम से गूंजता रहा। पूरा शहर रामोत्सव पर भक्ति मय से भरा रहा। बालको के चौक चौराहा पर भक्तों की भीड़ लगी। लोग मंदिरों में पूजा करने पहुंचे। इसके अलावा बालको के  चौक-चौराहा पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।



बालको स्थित मुख्य चौक पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। शाम होते ही लोग भारी संख्या में वहां पहुंचे श्रीराम भगवान के दर्शन करने लगे।



साथ ही प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया।


बालको वार्ड नंबर 41बिहीबाड़ी में मोहल्ले वासियों की ओर से एक विशेष आयोजन किया गया, जहां फुटबाल मैदान में 1100  दीप जलाकर प्रसाद का वितरण किया गया।


शाम होते ही बालको नगर लाइट से जगमगा उठा और लोग दीपावली की तरह पटाखे फोड़े। इस दौरान राम भक्त काफी संख्या में सड़क पर नजर आए।