नैनपुर
मंडला/एमपी
सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए
9399424203
छात्रावास में छात्राओं ने सीनियर छात्रों को दी बिदाई
बिदाई में छात्राएं हुई भाव विभोर
नैनपुर - नैनपुर में स्थित सीनियर अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास नैनपुर में जैसा को परंपरा होती आ रही हे की जूनियर सीनियरों को साल के अंत में परीक्षा के पहले एक बिदाई कार्यक्रम कर उन्हे उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने से दूर करते हैं।उसी कड़ी में सीनियर अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास नैनपुर की बालिकाओं ने छात्रावास में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अपने से सीनियर बारहवीं क्लास को छात्राओं को बिदाई दी।जहां इस कार्यक्रम में बालिका छात्रावास को अधिक्छिका श्री मति प्रेमकुमारी परस्ते के द्वारा नगर के गण मान्य नागरिकों नगर की नगर पालिका अध्यक्ष ,पार्षद ,अभिभाव, कर्मचारी,शिक्षक बंधुओं को आमंत्रित कर इस बिदाई समारोह को और भी खुशनुमा बना दिया।बारहवीं क्लास की छात्राओं के द्वारा अधिक्छिका मेडम को गुरु को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके प्रति प्रेम प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के पश्चात परिषर में भोजन केके व्यवस्था भी को गई थी।इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, उपध्याक्छ संजू लता वैष्णव,पार्षद नितिन ठाकुर,पार्षद सुनील विश्वकर्मा, पार्षद प्रदीप चोरसिया,पार्षद कर्ण इनवाती,वार्ड नंबर 14 पार्षद , बी आर सी दुवेदी, बी ओ श्री वास्तव मेडम, दिलीप शरणागत शरणागत, कन्हैया चांवला,मोहन झरिया,के अल्वा नगर के गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।