गुना जिले से संवाददाता योगी
नाथ समाज द्वारा बनाया गया धूमधाम से शिव मंदिर पुरानी छावनी पर रामलाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया गया
कार्यक्रम में सभी नाथ समाज बंदू मौजूद रहे सभी लोगों ने अयोध्या में चल रहे रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुजुर्गों का माला पहनकर और पेर धोकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और विधि पूर्वक राम लला प्राण प्रतिष्ठा की गई दूर दूर से आए हुए समाज बंधुओं का स्वागत किया गया और समाज में फे ल रही बुराई को खत्म कर अच्छाई का रास्ता बताने का संदेश दिया
जिस तरह श्री राम ने 12 बरस बनवास काटकर राक्षसों का बंद किया उसी तरह समाज में फैली हुई बुराइयों को खत्म कर अच्छाई का रास्ता दिखाने का संदेश दिया कार्यक्रम मे अहम भूमिका शिवचरण योगी जी की रही