दीपोत्सव की तरह मनाया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : NN81

Notification

×

Iklan

दीपोत्सव की तरह मनाया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : NN81

22/01/2024 | January 22, 2024 Last Updated 2024-01-22T07:54:12Z
    Share on

 काला पीपल ( मध्यप्रदेश) से शिव प्रसाद अकेला की रिपोर्ट 


दीपोत्सव की तरह मनाया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 




 अरनियाकला (शिव प्रसाद अकेला) अयोध्या मे श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत  अरनिया कला के सभी मंदिरों में 22 जनवरी को राम नाम कीर्तन एवं महा आरती का आयोजन होगा ग्राम में स्थित अति प्राचीन श्री गणेश मंदिर परिसर में श्री राम दरबार गुरु महाराज की समाधि छतरी भेरू महाराज की मूर्ति स्थापित है यहां के मंदिर समिति के सचिव  आनंदीलाल सोनाणिया सेवानिवृत शिक्षक ने बताया कि आज  मंदिर में सज्जा के साथ कई धार्मिक अनुष्ठान किए जायेंगे एवं मंदिर परिसर में 1100 दीपक जलाकर दीपावली जैसा दीप उत्सव मनाया जाएगा रात्रि में भजन कीर्तन होगा भक्तों द्वारा राम नाम जाप सवा लाख बार होगा  तथा पारायण के बाद हवन पूजन महा आरती एवं प्रसाद वितरण होगा रात को  दीपमाला प्रज्वलित की जाएगी इसी प्रकार हनुमान मंदिर बस स्टैंड पर स्थित राम मंदिर इंदिरा आवास व नवीन आबादी में हनुमान मंदिर पर भी विशेष साज सज्जा की गई