महतारी वंदन फ़ार्म भरने का अन्तिम दिन आज, दिनांक 19 फरवरी तक पोड़ी उपरोड़ा मे महतारी वंदन के 49600 फ़ार्म कम्प्लीट : NN81

Notification

×

Iklan

महतारी वंदन फ़ार्म भरने का अन्तिम दिन आज, दिनांक 19 फरवरी तक पोड़ी उपरोड़ा मे महतारी वंदन के 49600 फ़ार्म कम्प्लीट : NN81

20/02/2024 | फ़रवरी 20, 2024 Last Updated 2024-02-20T07:59:41Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत


महतारी वंदन फ़ार्म भरने का अन्तिम दिन आज, दिनांक 19 फरवरी तक पोड़ी उपरोड़ा मे महतारी वंदन के 49600 फ़ार्म कम्प्लीट। 



 छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना फार्म भरने का आज आखरी दिन हैँ, शाम 6 बजे के बाद फ़ार्म भरने बंद हो जायेंगे, जनपद सीईओ खगेस कुमार निर्मलकर ने बताया कि अधिकारी कर्मचारी व आपरेटरो कि मेहनत से यह सम्भव हो पाया कि हम अपने जनपद मे लगभग फ़ार्म भरने के सत प्रतिशत के करीब हैं, दरसल फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज याने 20 फरवरी है व 1 मार्च 2024 से योजना लागू हो जाएगी और महिलाओं के खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे। आपको बता दे कि महतारी वंदन योजना के 57000 फ़ार्म मे से लगभग 49600  फ़ार्म ऑनलाइन एंट्री कर लिया गया है बचे हुए कुछ फ़ार्म आज भर लिए जायेंगे, फ़ार्म मे अनन्तिम सूची जारी करने कि तिथि 21 फ़रवरी,  आपत्ति करने कि अवधि 21 फरवरी से 25 फरवरी तक व आपत्ति कि निराकरण कि अवधि 26 से 29 फ़रवरी तक है वही पात्र हितग्राहियो कि फाइनल सूची 1 मार्च को जारी हो जायेगी।