खबर: कानपुर में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पालिका स्टेडियम में हुआ
आज प्रथम रमेश वर्मा एकलव्य मेमोरियल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पालिका स्टेडियम में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन सिंह ने किया साथ में केसीए के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा केसीए सेक्रेटरी कौशल कुमार muc क्लब के अध्यक्ष एके द्विवेदी muc क्लब के महामंत्री सुरेश तिवारी ने सभी अतिथियों का सॉल व स्मृति चिन्ह भेट करके स्वागत एवं अभिनंदन किया जिसमें पहला मैच जेडी क्लब और फ्रेंड्स सपोर्टिंग के बीच खेला गया
जिसमें पहले बैटिंग करते हुए जेडी क्लब ने 144 रन बनाए जिसमे अमन राजपूत ने 52 रन और शुभम कुमार ने 25 रन बनाए फ्रेंड्स सपोर्टिंग के भरत पांडे ने 5 विकेट लिए जिसमे फ्रेंड्स सपोर्टिंग 134 run ही बना पाई जेडी क्लब ने 10 रन से मैच जीता जिसमें मुख्य रूप से जिसमें मुख्य रूप से दिनेश कटियार आकाश वर्मा हर्षित शुक्ला अमित थापा मोहित शुक्ला देवाशीष वर्मा आशुतोष राजपूत राहुल सिंह संजय दीक्षित निहाल अहमद मनीष त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी कानपुर नगर